6,6,6,6,6,6,6..... 565 मिनट और 430 बॉल तक क्रीज पर टिक गया ये अफगानिस्तान बल्लेबाज, गेंदबाजों को रुलाते हुए खेली 303 रन की ऐतिहासिक पारी

Published - 06 Dec 2024, 06:40 AM

Bahir shah

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के बल्लेबाजों को मौजूदा समय में विश्व के सबसे खूंखार बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। ये बल्लेबाज हर फॉर्मेट में एक ही तरह से बल्लेबाजी करते हैं। सिर्फ अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी इन बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचाया है।

आज हम आपको अफगानिस्तान टीम के धाकड़ बल्लेबाज बाहिर शाह (Bahir Shah) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ दिया था।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,4,4... धमाकेदार पारी खेल इस खिलाड़ी ने CSK को दिखाया आईना, अब IPL 2025 में इस फ्रेंचाइजी की चमकाएगा किस्मत

Bahir Shah ने मैदान पर मचा दी थी तबाही

bahir shah

अलोकोजाय अहमद शाह अब्दाली टूर्नामेंट के 2017 सत्र में बूस्ट रीजन और स्पीन घेर रीजन के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले की पहली पारी में बाहिर शाह (Bahir Shah) ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए तीहरा शतक जड़ा था। उन्होंने क्रीज पर 550 मिनट तक बल्लेबाजी और विपक्षी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। बाहिर ने 465 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 303 रन बनाए थे। ये पारी बाहिर के करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक मानी जाती है।

स्पीन घेर रीजन ने बड़े अंतर से दर्ज की थी जीत

बूस्ट रीजन और स्पीन घेर रीजन के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो बूस्ट रीजन पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी। हालांकि टीम की पहली पारी 355 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद स्पेन घेर रीजन ने पहली पारी में बाहिर शाह (Bahir Shah) के तीहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 648 रनों पर घोषित कर दी।

बाहिर शाह ने नासिर खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 289 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद बूस्ट रीजन दूसरी पारी में 155 रन ही बना सकी, जिसके चलते ये मुकाबला स्पेन घेर ने पारी और 138 रनों से अपने नाम किया। स्पेन के लिए दूसरी पारी में शहजाद और ज़मीर खान ने 5-5 विकेट चटकाए।

Bahir Shah के आंकड़ों पर एक नजर

बाहिर शाह (Bahir Shah) के आंकड़ों की बात को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 46 मुकाबलों की 79 पारियों में 59.14 की औसत से 3726 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 16 अर्धशतकीय पारी भी निकली है। उनका सर्वाधिक स्कोर 303 रनों का रहा है जो उन्होंने 2017 में बूस्ट रीजन के खिलाफ बनाया था।

यह भी पढ़ेंः 4,4,4,4,4,4.... 13 करोड़ी रिंकू सिंह ने मचाया गदर, रणजी में बल्ले को बनाया तलवार, सिर्फ इतनी गेंद में जड़े 163 रन

Tagged:

afganistan cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.