MI vs RCB मैच में देखने को मिली खराब अंपायरिंग, विराट कोहली ने इन 4 फैंसलों पर जताई नाराजगी 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
MI vs RCB मैच में देखने को मिली खराब अंपायरिंग, Virat Kohli ने इन 4 फैंसलों पर जताई नाराजगी 

Virat Kohli: आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच खेला गया. इस मैच आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. वहीं मुंबई इंडियंस 15. 3 ओवर में ही 27 गेंद शेष रहते हुए मैच को जीत लिया. इस मैच के दौरान खराब साधारण और खराब अंपायरिंग देखने को मिली. जिस पर RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ना खुश नजर आए.

MI vs RCB मैच हुई साधारण अंपारिंग

वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच खेले गए मैच में खराब अंपारिंग देखने को मिली. इस मैच में कई मौके ऐसे भी आए जहां अंपायर ने गलत फैसला सुनाया. जिन पर अब सवाल उठ रहे हैं. बुमराह के ओवर में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस बीट गए थे. जिस पर गेंदबाज ने काफी जोरदार अपील की. लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. MI की टीम पहले ही अपने रिव्यूज का इस्तेमाल कर चुकी थी. जिसकी वजह से वह अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दें सके.

तीसरे अंपायर नहीं दी इजाजत

आईपीएल में अंपायर अपनी अंपारिंग को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस मैच में नितिन मेनन सुर्खियों में आ गए. दरअसल मैदानी अंपायर नितिन मेनन तीसरे अंपायर के पास गए क्योंकि नितिन का मानना था कि गेंद बल्ले से टकराकर ईशान के दस्ताने में गई है. नितिन यह देखना चाहते थे कि कैच सही से लपका गया है या नहीं. अंपायर रिव्यू के दौरान तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने अल्ट्रा एज भी चेक किया. आईपीएल नियमों के अनुसार फेयर कैच के लिए अंपायर द्वारा लिए गए रिव्यू के दौरान तीसरे अंपायर को अल्ट्रा-एज भी देखने की भी इजाजत दी गई .

यह भी पढ़े: संजू-पंत होंगे T20 World Cup 2024 से बाहर, संन्यास की दहलीज पर पहुंच चुका ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग

Virat Kohli अंपायरिंग से नाखुश नजर आए

  • RCB की पारी में आकाश मधवाल के आखिरी ओवर में नॉ बोल  को लेकर विवाद देखने को मिला था. आकाश मधवाल ने उस ओवर में दूसरी गेंद हाई फुलटॉस फेंकी, जिसे ऑनफील्ड अंपायर ने फेयर डिलिवरी माना.
  • बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना था कि ये नो-बॉल है, उन्होंने रिव्यू लिया. थर्ड अंपायर बल्लेबाज के पक्ष में फैसला नहीं सुनाया और गेंदबाज को फायदा हुआ.
  • इस फैसले से डगआउट में विराट कोहली (Virat Kohli) भी नाखुश दिखे और उन्होंने फैसले पर हैरानी जताई. इस दौरान विराट और अंपायर के बीच काफी देर बीतचीत देखने को मिली.

यह भी पढ़े: IPL 2024 से नाम वापस लेने के बाद घमंड में आया विदेशी खिलाड़ी, दिया ऐसा बयान, अब कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं लगाएगी इस पर कभी बोली

Virat Kohli MI vs RCB IPL 2024