LSG खेमे से आई बुरी खबर, IPL 2026 से पहले ही इस अहम दिग्गज खिलाड़ी ने टीम छोड़ने का किया फैसला
Published - 19 Sep 2025, 12:53 PM | Updated - 19 Sep 2025, 11:35 PM

Table of Contents
LSG : आईपीएल 2026 से पहले फ्रैंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एक बड़ा झटका लगा है। उनकी टीम के एक अहम खिलाड़ी ने नए सीजन की शुरुआत से पहले ही फ्रैंचाइजी से नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है।
अचानक से आई इस खबर ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है और प्रबंधन मुश्किल में है। उनके जाने से अनुभव और संतुलन, दोनों में एक बड़ा खालीपन पैदा होगा। अब लखनऊ सुपरजांट्स (LSG) को इस अहम कमी को पूरा करने के लिए अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा।
LSG को आईपीएल 2025 से पहले मिला बड़ा झटका
आईपीएल 2026 से ठीक पहले लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को करारा झटका लगा है। टीम के अहम सपोर्ट स्टाफ और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने फ्रेंचाइजी से नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है।
जहीर खान पिछले कुछ समय से लखनऊ सुपरजायंट्स खेमे का अहम हिस्सा बने हुए थे और उनकी मौजूदगी से टीम को गेंदबाजी विभाग में रणनीतिक मजबूती मिल रही थी। लेकिन अब उनके अचानक चले जाने से टीम मैनेजमेंट के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से ये 4 टीमें फाइनल से पहले हुईं विदा, बीच टूर्नामेंट बोरिया-बिस्तर बांध लौटे अपने-अपने घर
अनुभव की खलेगी कमी
जहीर खान भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं और उनका अनुभव युवा गेंदबाजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं था। लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) जैसी नई फ्रेंचाइजी, जो अभी तक आईपीएल में अपने पैर पूरी तरह से जमा नहीं पाई है, उनके मार्गदर्शन से लगातार सुधार कर रही थी।
जहीर की मौजूदगी से टीम का बॉलिंग अटैक बैलेंस्ड और विविधतापूर्ण बनता था। उनकी कोचिंग और रणनीतिक समझ की कमी अब टीम को सुपर-ओवर जैसी नाजुक परिस्थितियों में जरूर खलेगी। खिलाड़ियों को खासतौर पर डेथ ओवर की गेंदबाजी में उनकी गाइडेंस की आदत हो चुकी थी।
जहीर का LSG में कार्यकाल
जहीर खान पिछले दो सीजन से लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के साथ जुड़े हुए थे और गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर उन्होंने टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनके मार्गदर्शन में लखनऊ की तेज गेंदबाजी यूनिट ने कई शानदार प्रदर्शन किए। मोहसिन खान और आवेश खान जैसे युवा पेसर्स ने उनकी देखरेख में डेथ ओवर्स में अपनी गेंदबाजी को निखारा।
वहीं, विदेशी गेंदबाजों को भी भारतीय परिस्थितियों में गेंदबाजी की सही रणनीति समझाने में जहीर अहम साबित हुए। यही वजह रही कि एलएसजी ने अपने शुरुआती सीजन में ही प्लेऑफ तक का सफर तय किया। टीम के पास अनुभव और नई ऊर्जा का जबरदस्त मिश्रण था, जिसमें जहीर की कोचिंग ने बड़ा रोल निभाया।
टीम मैनेजमेंट की बढ़ी मुश्किलें
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए यह स्थिति बेहद पेचीदा है, क्योंकि आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले ही टीम को सपोर्ट स्टाफ में इतनी बड़ी कमी का सामना करना पड़ रहा है। अब टीम को जहीर खान (Zaheer Khan) की जगह एक नए विशेषज्ञ की तलाश करनी होगी, जो उनके स्तर की समझ और अनुभव टीम तक पहुंचा सके।
हालांकि लखनऊ सुपरजायंट्स खेमे में अब भी कई बड़े नाम मौजूद हैं, लेकिन जहीर जैसा खिलाड़ी-कोच मिलने में समय लग सकता है। लेकिन अभी नये सीजन के शुरू होने में समय है तो फ्रैंचाइजी विकल्प तलाश सकती है।
Zaheer Khan has parted ways with Lucknow SuperGiants. (Espncricinfo). pic.twitter.com/jyTrA31W0m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 18, 2025
दूसरी ओर, फैंस भी इस फैसले से निराश हैं क्योंकि वे मानते हैं कि जहीर खान की मौजूदगी से लखनऊ टीम को अपना पहला खिताब जीतने का बड़ा मौका मिलेगा। अब देखना होगा कि फ्रेंचाइजी इस झटके से कैसे उबरती है और किसे उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया जाता है।