IND vs WI सीरीज के बीच विंडीज टीम के लिए आई बुरी खबर, दिल्ली टेस्ट से पहले स्टार खिलाड़ी का हुआ निधन
Published - 06 Oct 2025, 01:28 PM | Updated - 06 Oct 2025, 01:29 PM

Table of Contents
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला राजधानी दिल्ली में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। इससे पहले श्रृंखला का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 140 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।
लेकिन जैसे ही कारवां दिल्ली पहुंचा तो वेस्टइंडीज (IND vs WI) टीम के लिए एक बुरी खबर आ गई। दिल्ली टेस्ट से पहले ही एक स्टार खिलाड़ी का निधन हो गया है, जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
IND vs WI: स्टार खिलाड़ी ने कहा दुनिया को अलविदा
राजधानी दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ही वेस्टइंडीज (IND vs WI) के दिग्गज खिलाड़ी का निधन हो गया है। वनडे विश्व कप 1975 में वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले बर्नार्ड जूलियन ने 75 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बर्नार्ड को उनकी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाना जाता था।
वह किसी भी पिच पर रन बनाने और विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ढहाने में माहिर थे और यही कारण है कि 1975 के विश्व कप का खिताब वेस्टइंडीज (IND vs WI) ने अपने नाम किया था। हालांकि, अब यह दिग्गज हमारे बीच नहीं रहा, लेकिन इसके द्वारा स्थापित किए गए विश्व रिकॉर्ड सदैव कैरेबियाई खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।
वेस्टइंडीज के लिए खेले सिर्फ 24 टेस्ट
बर्नार्ड जूलियन ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के लिए केवल 24 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने टेस्ट में 30.92 की औसत के साथ 866 रन और 50 विकेट झटके थे। जबकि वनडे में उन्होंने 18 बल्लेबाजों का शिकार किया था। बर्नार्ड बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज थे जो गेंद को दोनों ओर लहराने में माहिर थे और उनकी यही गेंदबाजी को खेलना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हुआ करता था।
साल 1975 के विश्व कप में बर्नार्ड जूलियन ने श्रीलंका के खिलाफ 20 रन देकर चार बल्लेबाजों को चलता किया था तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 रन देकर चार विकेट झटके थे। जबकि लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में दो विकेट झटके थे और बल्ले से 26 रन की बेहद अहम पारी खेली थी, जिसके कारण वह टीम के सुपर स्टार बनकर उभरे थे।
1977 में खेला था आखिरी मैच
बर्नार्ड जूलियन का इंटरनेशनल करियर बेहद छोटा, लेकिन काफी प्रभावशाली रहा था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1973 में डेब्यू मैच खेला था, जबकि आखिरी बार साल 1977 में वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आए थे।
जबकि वह 1983 तक घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आए थे। बता दें कि, बर्नार्ड जूलियन बल्लेबाजी-गेंदबाजी के साथ-साथ क्षेत्ररक्षक में भी काफी शानदार थे। वेस्टइंडीज (IND vs WI) क्रिकेट बोर्ड ने उनके निधन की खबर देकर शोक प्रकट किया है। जबकि बर्नार्ड जूलियन के करियर की सराहना भी की है।
अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होगी भारत की 16 सदस्यीय 'C' टीम, इन 10 बूढ़े खिलाड़ियों को मौका
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर