IND vs SA सीरीज के बीच टीम के लिए आई BAD NEWS, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर
Published - 14 Nov 2025, 04:40 PM | Updated - 14 Nov 2025, 04:41 PM
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 14 नवंबर को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खेला गया है और इस टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम को बड़ा झटका लगा है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी को चोट लग गई है और यह टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है! कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको बताते हैं।
IND vs SA टेस्ट सीरीज के बीच टीम के लिए आई बुरी खबर
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को सिर्फ 159 रनों पर समेट दिया है और टीम इस वक्त मजबूती से मुकाबले में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम बुरी तरह से संघर्ष करती नजर आ रही है। इसी टेस्ट के शुरू होने से पहले ही प्रोटियाज टीम को एक बड़ा झटका लग गया है।
चोट की वजह से रबाडा हुए पहले टेस्ट से बाहर
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पसलियों में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इस मुकाबले में वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है, उनकी जगह कार्बिन बॉश को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। रबाडा का बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि रबाडा दक्षिण अफ्रीका की टीम की गेंदबाजी की अगुवाई करते नजर आते हैं। लेकिन इस मुकाबले में वह उपलब्ध नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी का SRH से कटा पत्ता, IPL 2026 में आएंगे इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर
बड़ी उपलब्धि हासिल करने की दहलीज पर खड़े हैं कगिसो रबाडा
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के सामने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका था। अब तक 73 टेस्ट मुकाबले में 340 विकेट अपने नाम कर चुके रबाडा अगर इस मुकाबले में वह 10 विकेट हासिल कर लेते तो उनके 350 विकेट टेस्ट क्रिकेट में पूरे हो जाते और यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होती। लेकिन इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही वह टेस्ट से बाहर हो गए। इससे उनका भी नुकसान हुआ और टीम की गेंदबाजी भी कमजोर हो गई।
अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में 159 रनों पर सिमट गई है और गेंदबाजी में भी अब तक भारतीय टीम का सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर चुकी है। यहां पर टीम को कगिसो रबाडा की कमी खल रही है जो टीम को नई गेंद से विकेट दिलाने में सक्षम गेंदबाज थे।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, फ्रेंचाइजियां होंगी अपनी तिजोरी खाली करने को तैयार