ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम के लिए बुरी खबर, बाहर हुए 4 स्टार खिलाड़ी

Published - 26 Aug 2025, 01:54 PM | Updated - 26 Aug 2025, 02:09 PM

Australia के खिलाफ सीरीज से पहले टीम के लिए बुरी खबर, बाहर हुए 4 स्टार खिलाड़ी

Australia: भारतीय टीम ने जून में इंग्लैंड का दौरा किया था. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. जबकि स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को सीरियस इंजरी हुई थी. उनका पैर तक फैक्चर हो गया था.

वहीं, अब टीम इंडिया को अब अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर जाना है. जहां 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जानी है. उससे पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले 4 खिलाड़ी इंजरी के चलते बाहर सकते हैं.

Australia सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी. यह दौरा भारत के साथ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज से ठीक पहले शुरु होना है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

इस सीरीज पहला मैच 1 अक्टूबर, दूसरा टी20 मैच 3 अक्टूबर और तीसरा मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह सभी मैच माउंट माउंगानुई में खेले जाएगा. इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. एक नहीं बल्कि 4 खिलाड़ी चोटिल हैं जो इस घरेलू टी20 सीरीज में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में अपना फेयरवेल मैच खेलेंगे ये 4 खिलाड़ी, BCCI देगा बड़ा मौका

ये 4 खिलाड़ी हैं तो चोटिल

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी व्यस्त घरेलू ग्रीष्मकाल से पहले खिलाड़ियों की इंजरियों का सामना कर रहे हैं. चोट की वजह से चार कीवी खिलाड़ियों को मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है. बता दें कि तेज गेंदबाज विल ओ'रुरके पीठ समस्या से परेशान है, क्योंकि स्कैन से पता चला है कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में तनाव फ्रैक्चर है

ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को ग्रोइन इंजरी है. जबकि धाकड़ बल्लेबाज फिन एलन के पैर पर चोट आई हुई है. वहीं सफेद गेंद के कप्तान मिशेल सेंटनर भी ग्रोइन की समस्या से उबर रहे हैं. ऐसे में ये चारों खिलाड़ी इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के आगामी दौरों से बाहर हो सकते हैं.

न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने जताई चिंता

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 4 बड़े खिलाड़ियों इंजरी का सामना कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ खेली जाने वाली इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि,

"हम इस समय विल के लिए बहुत दुखी हैं और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. ग्लेन और फिन की सेवाएं खोना निराशाजनक है, जिन्होंने हाल के दिनों में हमारे टी20 ढांचे में महत्वपूर्ण बल्लेबाजी भूमिका निभाई है."

NZ vs AUS 2025 : टी20 शेड्यूल यहां देखें

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध

1 अक्टूबर - पहला टी20 मैच, माउंट माउंगानुई

3 अक्टूबर - दूसरा टी20 मैच, माउंट माउंगानुई

4 अक्टूबर - तीसरा टी20 मैच, माउंट माउंगानुई.

Australia के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से भिड़ेगी न्यूजीलैंड

इंग्लैंड के विरुद्ध

18 अक्टूबर - पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय, क्राइस्टचर्च

20 अक्टूबर - दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, क्राइस्टचर्च

23 अक्टूबर - तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, ऑकलैंड

26 अक्टूबर - पहला वनडे, माउंट माउंगानुई

29 अक्टूबर - दूसरा वनडे, हैमिल्टन

1 नवंबर - तीसरा वनडे, वेलिंगटन

वेस्टइंडीज के विरूद्ध

वनडे शेड्यूल

5 नवंबर - पहला टी20आई, ऑकलैंड
6 नवंबर - दूसरा टी20आई, ऑकलैंड
9 नवंबर - तीसरा टी20आई, नेल्सन
10 नवंबर - चौथा टी20आई, नेल्सन
13 नवंबर - पांचवां टी20आई, डुनेडिन

टी20 शेड्यूल

16 नवंबर - पहला वनडे, क्राइस्टचर्च
19 नवंबर - दूसरा वनडे, नेपियर
22 नवंबर - तीसरा वनडे, हैमिल्टन

टेस्ट शेड्यूल

2-6 दिसंबर - पहला टेस्ट, क्राइस्टचर्च
10-14 दिसंबर - दूसरा टेस्ट, वेलिंगटन
18-22 दिसंबर - तीसरा टेस्ट, माउंट माउंगानुई

बोर्ड का बड़ा फैसला, इन 4 खिलाड़ियों की वेस्टइंडीज सीरीज से की छुट्टी

Tagged:

Team Australia australia cricket team NZ vs AUS
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अक्टूबर, 2025 में 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरु होगी.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में आखिरी बार साल 2024 में खेली थी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से जीत मिली.