टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इस स्टार भारतीय खिलाड़ी ने सुबह होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Published - 22 Aug 2025, 12:04 PM | Updated - 22 Aug 2025, 12:52 PM

Bad News For Team India This Star Indian Player Retired From International Cricket In The Morning

Team India: एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त को टीम इंडिया के 19 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया था। इस दल को आए अभी सिर्फ 3 दिन हुए हैं इस बीच संन्यास लेने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। भारत में महिला वनडे विश्व कप 2025 भी खेला जाना है। उससे पहले टीम इंडिया (Team India) की एक स्टार खिलाड़ी ने 22 अगस्त 2025 को सुबह सुबह संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है।

Team India की इस मिस्ट्री स्पिनर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

यह मिस्ट्री स्पिनर और कोई नहीं 37 वर्षीय भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी गौहर सुल्ताना (Gouher Sultana) हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। लम्बे समय से भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा रही गौहर (Gouher Sultana) अपनी गेंदबाज़ी में कौशल और निरंतरता के लिए जानी जाती हैं।

उनके करियर का आंकड़ा और उपलब्धियां इस बात का सबूत हैं कि उन्होंने भारतीय महिला टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

सोशल मीडिया पर गौहर ने दी अपने संन्यास की जानकारी

टीम इंडिया (Team India) के लिए लंबे समय तक खेलने वाली गौहर सुल्ताना (Gouher Sultana) ने अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा,

"कई सालों तक भारतीय जर्सी को गर्व, समर्पण और पूरे जुनून के साथ पहनने के बाद अब वह पल आ गया है, जब मुझे अपने क्रिकेट सफर का सबसे भावनात्मक अध्याय लिखना है। अनगिनत यादों से भरे दिल और आभार से भरी निगाहों के साथ मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करती हूँ।"

गौहर के क्रिकेट करियर की शुरूआत कैसे हुई?

गौहर सुल्ताना (Gouher Sultana) का जन्म हैदराबाद के शहर में हुआ था, जहां उन्होंने अपने शहर हैदराबाद के लिए अपने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्होंने अपने हुनर से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा और भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाई।

उनकी गेंदबाज़ी की खास बात उनकी सटीक लाइन और लेंथ थी। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने कई बार विरोधी बल्लेबाज़ों को अपनी चालाकी और से टर्न से चौंकाया।

ऐसा रहा है सुल्ताना का घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

गौहर सुल्ताना (Gouher Sultana) ने भारत (Team India) के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू मई 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। वनडे में गौहर (Gouher Sultana) ने 50 मैचों में 66 विकेट लिए, तो वहीं टी20I में 37 मैचों में 29 विकेट चटकाए।

घरेलू क्रिकेट में अपनी फ्लाइट, स्पिन और सटीकता के लिए मशहूर गौहर (Gouher Sultana) ने हैदराबाद, पॉण्डिचेरी, रेलवे और बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुकी हैं। इसके अलावा गौहर (Gouher Sultana) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में हिस्सा ले चुकी हैं, उन्होंने दो सीजन यूपी वारियर्स से खेला। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना आखिरी मुक़ाबला 2014 में खेला था।, जिसके बाद उन्हें टीम में दोबारा मौका नहीं मिला।

गौहर युवा खिलाड़ियों के लिए हैं प्रेरणा की वजह

गौहर सुल्ताना (Gouher Sultana) का करियर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल है। जिस दौर में महिला क्रिकेट को उतनी पहचान नहीं मिल रही थी, उस समय उन्होंने मेहनत, लगन और समर्पण के दम पर अपना नाम बनाया। हैदराबाद जैसे जगह से निकलकर भारतीय टीम (Team India) तक पहुंचना उनके संघर्ष और जूनून की गवाही देता है।

उन्होंने यह साबित किया की अगर हिम्मत और लगन हो तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। आज भारत की कई युवा महिला क्रिकेटर उनके इस प्रदर्शन को देखकर प्रेरणा लेती हैं।

भले ही गौहर सुल्ताना (Gouher Sultana) ने बतौर खिलाड़ी क्रिकेट से अलविदा कह दिया हो लेकिन वह किसी न किसी रूप में अपना योगदान देती नज़र आएंगी। संन्यास के बाद उनके अनुभव का उपयोग भारतीय क्रिकेट कर सकता है। चाहे वह बतौर कोच के रूप में हो या फिर युवा महिला खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने के रूप में हो।

ये भी पढ़े : रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

indian cricket team cricket news Gouher Sultana Gouher Sultana Announced Retirement

गौहर सुल्ताना (Gouher Sultana) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने 2008 में डेब्यू किया और हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया।

गौहर सुल्ताना ने भारत के लिए सिर्फ वनडे और टी20 आई में पदार्पण किया था। उन्होंने भारतीय महिला टीम की और से 50 एकदिवसीय मैच और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में गौहर ने 66 विकेट और टी20 में कुल 29 विकेट चटकाए हैं।