टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, तीसरे ODI में चोटिल हुआ स्टार क्रिकेटर, अब 3 महीने तक नहीं खेल पाएगा मैच
Published - 25 Oct 2025, 03:11 PM | Updated - 25 Oct 2025, 03:12 PM
Table of Contents
Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। शुभमन गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही भारतीय टीम (Team India) पहले ही श्रृंखला को गंवा चुकी है, लेकिन यह मैच उनके लिए मान-सम्मान बचाने वाला होगा, क्योंकि भारतीय टीम नहीं चाहेगी कि वह ऑस्ट्रेलिया के हाथों क्लीन स्वीप से सीरीज हारे।
वहीं, इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। स्टार खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान अचानक चोटिल हो गया। खिलाड़ी की चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें करीब तीन महीने तक खेल से दूर रहना पड़ सकता है।
फील्डिंग के दौरान Team India का प्लेयर हुआ चोटिल
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) के उप कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक ऐसा कैच पकड़ा कि विपक्षी टीम के भी होश उड़ गए।
मैदान पर मौजूद दर्शकों को भी यकीन नहीं हुआ कि अय्यर ने यह कैच कैसे पकड़ लिया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी का 34वां ओवर डालने आए हर्षित राणा ने शुरुआत तीन गेंदों पर कंगारुओं को खूब परेशान किया। इसके बाद पारी की चौथी गेंद बैक ऑफ द लेंथ फेंकी, जिसपर एलेक्स कैरी ने बड़ा हिट मारने का प्रयास किया, लेकिन श्रेयस अय्यर के अद्भुत कैच ने उनकी पारी को पूर्ण विराम लगा दिया।
पीछे भागते हुए लपका शानदार कैच
ओवर की चौथी गेंद हर्षित राणा ने ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ फेंकी थी, जिसे एलेक्स कैरी ने ऑफ साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद डीप थर्ड की ओर गई। वहीं, बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े अय्यर ने गेंद की ओर पीछे भागते हुए एक शानदार कैच लपक लिया।
This is the kind of fielding we need from Indian fielders. Shreyas Iyer is the standard. pic.twitter.com/O3ZO6rr323
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) October 25, 2025
हालांकि, गेंद उनके हाथ से बार-बार फिसल रही थी, लेकिन अंतिम समय तक उन्होंने गेंद को थामे रखा और जमीने पर गिरने से बचा लिया। हालांकि, इस अद्भुत कैच को पकड़ते समय अय्यर खुद चोटिल हो गए। दरअसल, कैच लपकते समय वह काफी तेजी से जमीन पर गिरे, जिससे उन्हें कूल्हे पर चोट लग गई।
कैच पूरा करने के बाद वह दर्द से कहराते हुए दिखे और वहीं पर लेट गए। इसके बाद भारतीय (Team India) डग आउट से फिजियो भागकर अय्यर के पास पहुंचे। कुछ समय तक मैदान पर ही उनकी जांच करने के बाद फिजियो और अय्यर दोनों साथ में मैदान के बाहर चले गए। इसके बाद दोबारा फील्डिंग करने के लिए अय्यर वापस नहीं लौटे, जबकि उनकी जगह यशस्वी जायसवाल ने फील्डिंग का जिम्मा संभाला।
साल 2026 में तीनों फॉर्मेट के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का चयन, इन 4 खिलाड़ियों पर BCCI का भरोसा
अब 3 महीने तक नहीं खेल पाएगा मैच!
भारत (Team India) के एकदिवसीय उप कप्तान श्रेयस अय्यर की यह चोट कितनी गंभीर है इसपर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। साथ ही अय्यर इस मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या फिर नहीं इसपर भी स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया है, लेकिन अगर अय्यर की यह चोट अधिक गंभीर निकलती है तो फिर उन्हें कम से कम 8 सप्ताह और अधिकतम 12 सप्ताह तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है।
वहीं, अगर अय्यर की चोट अधिक गंभीर होती है तो फिर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से भी बाहर रहना पड़ सकता है, जिससे टीम इंडिया (Team India) की परेशानियों में इजाफा हो सकता है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर