दूसरे टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, अचानक इन 3 खिलाड़ियों ने टेस्ट से लिया संन्यास

Published - 03 Feb 2024, 12:26 PM

Team India

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड ने भारत को पहले मैच में 26 रनों से धूल चटा दी. दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 394 रन बनाए. जवाब में पहली पारी इंग्लैंड की टीम बुरी तरह से बिखरी हुई नजर आई. भारत ने इस मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस सीरीज में 3 स्टार खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जो इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते है उन 3 अनलकी प्लेयर्स के बारे में...

1. शिखर धवन

Shikhar Dhawan

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया. धवन ने साल 2018 से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

करीब 6 साल से शिखर इस प्रारूप से बाहर में वापसी की राह देख रहे थे. लेकिन, अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है. वह कभी भी इस प्रारूप से क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. बता दें कि धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2515 रन बनाए हैं.

2. ईशांत शर्मा

Ishant Sharma

इस लिस्ट में दूसरा नाम तेज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का है. ईशांत टेस्ट क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में एक है. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2021 से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी के चलते ईशांत को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. जिसके एक बात तो साफ जाहिर हो गई है कि उनकी भारतीय टीम में वापसी करना मुश्किल है. ऐसे में ईशांत कभी टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लें सकते हैं.

3. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या लगातार टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन, उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलता हुआ नहीं देखा जाता. पांड्या ने साल 2017 में टेस्ट डेब्यू किया. उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका.

हार्दिक ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला. तब से उन्हें सफेद जर्सी में खेलने का मौका नहीं मिला. हार्दिक पांड्या कभी भी इस प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं. उनके इस फैसले पर किसी कोई हैरानी नहीं होगी. बता दें कि पांड्या ने भारत के लिए 11 मैच खेले हैं जिसमें 500 से अधिक रन बनाए हैं. जबकि 17 विकेट अपने खाते में जोड़े.

यह भी पढ़े: दूसरे टेस्ट के बीच अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा हुए बाहर, तो इस खिलाड़ी मिली कप्तानी

Tagged:

indian cricket team hardik pandya shikhar dhawan ishant sharma
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर