रोहित-विराट-धोनी के लिए आई बुरी खबर, हिटमैन को हुआ करोड़ों का तगड़ा नुकसान

Published - 27 Aug 2025, 04:00 PM | Updated - 27 Aug 2025, 04:06 PM

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के लिए साल 2025 उनकी उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतर सका है। कप्तान ने फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जरूर उठाया, लेकिन उसके बाद से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए कुछ भी खास नहीं रहा है।

रोहित ने पहले सात मई को टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया, तो अब उनकी वनडे टीम में जगह पर भी खतरा मंडरा रहा है। लेकिन, इतना ही नहीं, अब हिटमैन को करोड़ों रुपये का नुकसान भी हो गया है, जिससे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चिंता में डूब गए हैं।

न सिर्फ रोहित, बल्कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह सिंह धोनी के लिए यह साल बुरी खबर लेकर आया है। अगस्त में इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों को एक साथ करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।

Rohit Sharma को लगा करोड़ों का चूना

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को अगस्त माह में करोड़ों का चूना लग गया है। यह यह चूना किसी व्यक्ति ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नहीं लगाया है बल्कि, भारत सरकार ने रोहित को यह बड़ा झटका दिया है। मालूम हो, कि रोहित शर्मा ड्रीम इलेवन के लिए एडवर्टिसमेंट किया करते थे, लेकिन संसद ने ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 पास कर दिया है।

इसके बाद पैसे से खेले जाने वाले सभी प्रकार के खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसमें ड्रीम इलेवन का नाम भी शामिल है। बता दें कि, ड्रीम 11 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विज्ञापन किया करते थे, और इससे उन्हें छह से सात करोड़ रुपये सालाना मिला करते थे.

लेकिन अब ऑनलाइन गेमिंस बैन होने के बाद अब रोहित को ये करोड़ों रुपये नहीं मिलेंगे। बता दें कि, ड्रीम इलेवन से सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही नहीं जुड़े हुए थे, बल्कि जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत और पंड्या ब्रदर्स भी इस ऐप के लिए विज्ञापन किया करते थे।

धोनी की कमाई पर भी पड़ा असर

भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी कमाई और फैन फॉलोइंग में बिल्कुल भी कमी देखने को नहीं मिली है। धोनी आज भी अलग-अलग विज्ञापनों के जरिए सालाना करोड़ों रुपये की मोटी कमाई करते हैं। साथ ही वह कई ऐसे ऑनलाइन गेमिंस प्लेटफॉर्म का प्रचार भी करते थे, जो अब भारत सरकार द्वारा बैन कर दिए गए हैं।

धोनी विनजो ऐप के लिए प्रचार करते हैं, लेकिन नए कानून के तहत अब इन ऐप का प्रचार करना भी कानूनी जुर्म है और ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। धोनी पहले इस ऐप का प्रमोशन करने का सालाना 6 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करते थे, लेकिन अब नए कानून आने के बाद धोनी की सालाना कमाई में 6 से 7 करोड़ रुपये की कमी देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं, धोनी ड्रीम इलेवन का प्रमोशन भी कर चुके हैं।

विराट कोहली को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

रोहित शर्मा (Rohit) और महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा घाटा पूर्व कप्तान विराट कोहली को उठाना पड़ा है, जो कि एमपीएल के लिए प्रमोशन करते थे। कोहली को हर साल एमपीएल से 10 से 12 करोड़ रुपये की कमाई होती थी, लेकिन अब उनकी कमाई का यह जरिया पूरी तरह से छीना जा चुका है।

कोहली काफी लंबे समय से एमपीएल के साथ जुड़े हुए थे, और अब वह इस ऑनलाइन गेमिंस ऐप का एक मशहूर चेहरा बन चुके थे, लेकिन भारत सरकार के प्रतिबंध लगाने के बाद एमपीएल भारत में पूरी तरह से बंद हो चुका है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने इस कंपनी में कुछ निवेश भी कर रखा था, लेकिन प्रतिबंध लगने के बाद अब उनके लिए यह दोहरी मार मानी जा रही है।

रोहित (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), तिलक, क्रुणाल, गिल-पंत-बुमराह-सिराज बाहर.... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

इन खिलाड़ियों को भी उठाना पड़ा नुकसान

सिर्फ विराट, रोहित या धोनी ही नहीं बल्कि भारत के कई खिलाड़ी विज्ञापन के जरिए ऑनलाइन गेमिंस का प्रचार करते थे, लेकिन अब इसपर प्रतिबंध लग चुका है, जिसके बाद खिलाड़ियों की सालाना कमाई पर भी इसका असर देखने को मिला है। विराट, रोहित और धोनी के अलावा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़ और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली माय11 सर्कल के ब्रांड एंबेसडर थे। अब इन ऐप पर प्रतिबंध के बाद इन खिलाड़ियों की आय पर भी भारी असर देखने को मिला है।

ड्रीम 11 के बैन होने के बाद टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, एशिया कप 2025 से पहले BCCI की कम हुई टेंशन

Tagged:

Virat Kohli team india MS Dhoni Rohit Sharma
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध के कारण, रोहित शर्मा को सालाना 6-7 करोड़, महेंद्र सिंह धोनी को 6-7 करोड़ और विराट कोहली को 10-12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 पारित किया है, जिसके बाद पैसे से खेले जाने वाले सभी प्रकार के ऑनलाइन खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माय11 सर्कल समेत कई अन्य ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।