सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, घातक फॉर्म में लौटा रोहित-विराट का सबसे बड़ा दुश्मन, तोड़ देगा ट्रॉफी का सपना!

author-image
Nishant Kumar
New Update
सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, घातक फॉर्म में लौटा Rohit Sharma-Virat Kohli का सबसे बड़ा दुश्म

Rohit Sharma- Virat Kohli: विश्व कप 2023 इस समय देश में खेला जा रहा है, जहां टूर्नामेंट अपने लीग चरण के आखिरी दौर में चल रहा है. इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे . आपको बता दें कि टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत अपना सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को खेलेगा.

इस मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल, एक घातक खिलाड़ी अपने शानदार फॉर्म में लौट आया है. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को काफी परेशान किया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

Rohit Sharma-Virat Kohli को परेशान करने वाला खिलाड़ी फॉर्म में आया

publive-image

आपको बता दें कि आज यानी 9 नवंबर को वर्ल्ड कप में श्रीलंका और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम का ये फैसला बेहद शानदार साबित हुआ. इस दौरान लंबे समय से विकेट के लिए तरस रहे न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपनी फॉर्म में लौटते दिखे . उन्होंने अपने शुरुआती ओवर में 2 विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी.

आपको बता दें कि पिछले 8 मैचों में कीवी गेंदबाज ने सिर्फ 10 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 9 रन का रहा, जो बिल्कुल उनके जैसे गेंदबाज के कद के अनुरूप नहीं है. लेकिन कीवी तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपनी बढ़त बना ली है. बोल्ट का ये फॉर्म टीम इंडिया के रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli ) को परेशान करने वाला है.

ट्रेंट बोल्ट नई गेंद से बड़ा खतरा

trent boult

आपको बता दें कि ट्रेंट बोल्ट सालों से न्यूजीलैंड के लिए अहम तेज गेंदबाज रहे हैं. खासतौर पर बोल्ट नई गेंद से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बनते हैं। शुरुआती ओवरों में अहम विकेट लेकर वह विपक्षी टीम की कमर तोड़ देते हैं। अक्सर उन्होंने अपनी टीम के लिए कई बार ऐसे काम किए हैं. बता दें कि बोल्ट टीम इंडिया के खिलाफ भी ऐसा ही कर चुके हैं.

टीम इंडिया के स्तंभ खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli ) भी कीवी गेंदबाज के सामने रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अगर सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होता है. इसलिए भारतीय खिलाड़ियों को इस खतरनाक खिलाड़ी से सावधान रहना होगा.

ट्रेंट बोल्ट के सामने Rohit Sharma और Virat Kohli का बल्ला खामोश रहा

अगर ट्रेंट बोल्ट के सामने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli ) के आउट आंकड़े देखें तो इस गेंदबाज ने रोहित को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 बार आउट किया है. उन्होंने विराट को 6 बार आउट किया है. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि इस गेंदबाज के सामने दोनों खिलाड़ियों का बल्ला कितना खामोश रहा है.

इस तेज गेंदबाज के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 100 मैचों में 23.79 की औसत और 4.93 की इकोनॉमी रेट के साथ 190 विकेट लिए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है.

ये भी पढ़ें : ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख बुरी तरह बौखलाया पाक दिग्गज, जमकर उगला ज़हर

Virat Kohli Rohit Sharma Trent Boult World Cup 2023 NZ vs SL