ऋषभ पंत फैंस के लिए आई बुरी खबर, संजीव गोयनका ने 2026 सीजन के लिए एडन मार्क्रम को बनाया नया कप्तान

Published - 13 Sep 2025, 01:57 PM | Updated - 13 Sep 2025, 02:10 PM

Rishabh Pant फैंस के लिए आई बुरी खबर, संजीव गोयनका ने 2026 सीजन के लिए एडन मार्क्रम को बनाया नया कप्तान

Rishabh Pant : संजीव गोयनका की फ्रेंचाइजी ने बड़ी उम्मीदों के साथ स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को में 27 करोड़ की ऐतिहासिक बोली लगाकर खरीदा था. मगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में एलएसजी (LSG) का प्रदर्शन बेहद बुरा रहा. लखनऊ की टीम को 8 हार के साथ बिना प्लेऑफ में पहुंचे ही टूर्नामेंट से बाहर होना.

दूसरी ओर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्ले के साथ भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने 14 मैचों की 13 पारियों में 24.45 की खराब औसत से सिर्फ 269 रन बनाए. वहीं अब इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले बड़ी खबर सामने आई है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आगामी सीजन से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नहीं बल्कि एडन मार्क्रम (Aiden Markram) को नया कप्तान घोषित कर दिया है.

LSG फ्रेंचाइजी ने Rishabh Pant नहीं एडन मार्क्रम को चुना कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के 19वें सीजन के शुरु होने में अभी काफी समय बाकी है. उससे पहले इस साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025-26 (SA20, 2025-26) शुरुआत होने जा रही है. चौथे सीजन से पहले सभी टीमों ने ऑक्शन में धाकड़ स्क्वाड तैयार किया. सभी फ्रेंचाइजी अपने कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान कर रही है.

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की सिस्टर फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जाएंट्स ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025-26 (SA20, 2025-26) के लिए अपने कप्तान का ऐलान किया है. एलएसजी (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान के रूप में स्टार बल्लेबाज एडन मार्क्रम (Aiden Markram) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से की.

डरबन सुपर जाएंट्स का कप्तान के नाम का ऐलान करने का आइडिया काफी युनिक रहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र में जहाज लहरों से डगमगा रहा है, लेकिन कैप्टन के रूप में एडन मार्क्रम जहाज को संभाल रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन कैसा रहता है.

ऑक्शन में एडन मार्क्रम के लिए पानी की तरह बहाया पैसा

एलएसजी (LSG) के मालिक संजीव गोयनका की खास बात यह कि जब उन्हें कोई खिलाड़ी पसंद आ जाए और अपनी टीम में शामिल करना हो तो वह पैसों का मुंह नहीं देखते है. उन्होंने आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए 27 करोड़ रूपये खर्च किए जो अपने आप में एक एतिहासिक बोली रही.

वहीं ऐसा कुछ नजारा SA20, 2025-26 के ऑक्शन में देखने को मिला. एसए20 में उन्होंने 2 बार के चैंपियन कप्तान एडेन मार्करम पर दांव चला है. डरबन सुपर जायंट्स (Durban's Super Giants) ने मार्करम को 14 मिलियन रैंड यानि 7,05,42,360 भारतीय रुपये (7 करोड़ से ज्यादा की कीमत) अपने साथ जोड़ा है.

क्या एडेन मार्करम की कप्तानी डरबन सुपर जायंट्स बनेगी चैंपियन ?

डरबन सुपर जायंट्स (Durban's Super Giants) का पिछला सीजन कोई खास नहीं रहा. केशव महराज की कप्तानी में डरबन सुपर जायंट्स की टीम लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ गया. जबकि हालांकि, साल 2024 में फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी में फाइनल का सफर तय किया था. मगर सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हार का सामना करना पड़ था.

ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या डरबन सुपर जायंट्स (Durban's Super Giants) एडन मार्क्रम (Aiden Markram) की कप्तानी में पहली खिताब जीत पाएंगी ? बता दे कि मार्क्रम SA20 में सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. उन्होंने 36 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान 22 जीत और 13 मैचों में हार मिली. उनकी ही कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने दो बार (2023, 2024) खिताब जीता.

यह भी पढ़े : भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने के 36 घंटे पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, अब जो फैंस चाहते थे वही करने का किया फैसला

Tagged:

rishabh pant SA20 LSG Sanjiv Goenka Aden Markram SA20 2025-26 Durban's Super Giants
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

डरबन सुपर जायंट्स ने SA20 के चौथे सीजन के लिए एएडन मार्क्रम को कप्तान चुना है.

SA20 के चौथे सीजन शुरूआत 26 दिसंबर, 2025 से होगी. पहला मैच एमआई केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा.