RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL2024) का 17वां सीजन मार्च-अप्रैल में शुरु होने की उम्मीद है. जिसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. वहीं इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन, उसके पहले आरसीबी के खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है कि उनका मैच विनर दिक्कतों का सामना करता दिखाई पड़ रहा है.
RCB की आईपीएल 2024 से पहले बढ़ी मुश्किलें
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL2024) लीग की तर्ज साउथ अफ्रीका में घरेलू टी20 लीग SA20 का दूसरा सीजन खेला जा रहा है. जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) की ओर कप्तान कर रहे फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) दिक्क्तों में नजर आ रहे हैं.
लीग के 17वें मुकाबले में पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के खिलाफ कप्कान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. डु प्लेसिस 19 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाकर लुंगी एनगिडी के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए. इस टूर्नामेंट में अभी उनका बेहद साधारण प्रदर्शन रहा है. पिछले 6 मुकाबलों में 17, 9, 10, 7, 6 का स्कोर ही बना सके. फाफ के इस खराब प्रदर्शन ने आईपीएल 2024 से RCB की टेंशन बढ़ा दी है.
Faf Du Plessis' poor run in the SA20 continues. pic.twitter.com/eSrQnccaKh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2024
डु प्लेसिस का खराब प्रदर्शन RCB के लिए चिंता का विषय
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को RCB का नया उत्तराधिकारी बनाया गया था. उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी को उम्मीदें थी कि टीम को आईपीएल का पहला खिताब जीत सकती है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और टीम की उम्मीदों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा.
पिछले साल फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की कप्तानी में RCB का लीग स्टेज का भी सफर तय नहीं कर सकी. आरसीसीबी 14 मैचों में 7 जीत और इतने की मैचों मिली हार के दम पर अंक तालिका में छठें स्थान पर रहीं. वहीं SA20 लीग के दूसरे सीजन में फाफ डु प्लेसिस के खराब प्रदर्शन ने RCB की टेंशन जरूर बड़ा दी होगी. क्योंकि वह पिछली 6 पारियों में 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं.
यह भी पढ़े: टेस्ट में रजत पाटीदार के चयन पर बौखलाए इरफ़ान पठान, इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करने पर अगरकर को लगाई फटकार