1 ही दिन में पाकिस्तान को लगे 2 बड़े झटके, कहीं मुँह दिखाने लायक नहीं रहे पड़ोसी, वर्ल्ड कप के बीच बड़ा उलटफेर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
bad news for pakistan team during world cup 2023 as babar azam and shaheen afridi lost no-1 odi ranking

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए जब भारत आई थी तब टीम की तरफ से तमाम दावे किए गए थे प्रदर्शन को लेकर. लेकिन टीम के सारे दावे खोखले साबित हुए और पाकिस्तान विश्व कप में एक कमजोर और लचर टीम साबित हुई है. इस टूर्नामेंट में अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है तो वो सिर्फ दूसरी टीमों के भरोसे बनी है. खराब प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान को दो बड़े झटके लगे हैं जो शायद टीम के आत्मविश्वास को और कमजोर करेगा. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

पाकिस्तान को एक साथ लगे 2 बड़े झटके

Shaheen Afridi-Babar Azam Shaheen Afridi-Babar Azam

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम और उनके समर्थकों की तरफ से आईसीसी पर कई सवाल खड़े किए गए हैं. अब आईसीसी की तरफ से एक फैसला आया है जो पाकिस्तानी टीम और उनके प्रशंसकों को निराश कर सकता है. दरअसल, आईसीसी की वनडे रैंकिंग में लंबे समय से नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम और नंबर वन गेंदबाज शाहीन अफरीदी को अपनी रैंकिंग से हाथ धोनी पड़ी है. बुरे दौर से गुजर रही पाकिस्तान टीम के लिए ये एक बड़ा झटका है. उसके दोनों खिलाड़ी अब नंबर 2 पर चले गए हैं.

पाकिस्तान को लग सकती है मिर्ची

Pakistan Cricket Team Pakistan Cricket Team

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच बाबर आजम और शाहीन अफरीदी वनडे में अब नंबर वन बल्लेबाज और गेंदबाज नहीं है. ये खबर पाकिस्तान टीम और उनके प्रशंसकों के लिए निराशाजनक तो है ही उनका दर्द इसिलए और बढ़ सकता है कि अब नंबर वन बल्लेबाज और गेंदबाज भारतीय खिलाड़ी हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच की टक्कर का स्तर क्या होता है तो क्रिकेट फैन जानते ही हैं.

ये भारतीय खिलाड़ी बना नंबर वन

Mohammed Siraj-Shubman Gill Mohammed Siraj-Shubman Gill

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. ICC की वनडे रैंकिग में बाबर आजम को 950 दिन के बाद शुभमन गिल ने पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है. वहीं गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी के नंबर वन स्थान से हटाने वाले खिलाड़ी हैं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). सिराज इससे पहले भी नंबर वन थे उन्होंने फिर से अपनी श्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ें- 31 साल की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, भारत को जीता चुका है गोल्ड, फिर भी रोहित-द्रविड़ नहीं देते भाव

babar azam Pakistan Cricket Team shubman gill Shaheen Afridi Mohammed Siraj World Cup 2023