एशिया कप 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह के लिए आई बुरी खबर, कोच-कप्तान की बढ़ी मुश्किलें
Published - 01 Aug 2025, 04:24 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:37 PM

Table of Contents
Jasprit Bumrah : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) सितंबर महीने में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। यह आयोजन भारत की मेजबानी में यूएई की धरती पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित होने के बाद, सभी की निगाहें भारतीय टीम के स्क्वॉड पर टिकी हैं। इसी बीच, टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। क्या है पूरा मामला? आइए आपको नीचे विस्तार से बताते हैं।
एशिया कप 2025 से Jasprit Bumrah के लिए बुरी खबर
दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। लेकिन इसी बीच, उनके बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार उन्हें पाँचवें मैच से रिलीज़ कर दिया गया है। बता दें कि बुमराह फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण पहले से ही इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इस बीच, उनका टीम से बाहर होना फैंस की चिंता बढ़ाने वाला है।
खराब फिटनेस के कारण बुमराह को रिलीज़ किया गया!
हालांकि, बीसीसीआई ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) को रिलीज़ कर दिया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि स्टार तेज़ गेंदबाज़ की फिटनेस ठीक नहीं है। इसीलिए इस तेज़ गेंदबाज़ को रिलीज़ कर दिया गया है। इससे भारतीय प्रशंसकों की टेंशन बढ़ने वाली है। अब ऐसा क्यों यह भी समझते हैं।
खराब फिटनेस के कारण सिर्फ़ तीन मैच खेले
मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ़ 3 मैच ही खेल पाए हैं। इसकी एक वजह भी है। उनकी फिटनेस ही है। बताते चले कि पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि बुमराह इस दौरे पर सिर्फ़ 3 मैच ही खेलेंगे।
वहीं, चौथे मैच के बाद उनके बारे में एक रिपोर्ट आई, जिसमें दावा किया गया की बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हे पांचवे मैच में नहीं खेलने के सलाह दी है। इसी के चलते उन्हें 5वें मैच में नहीं खेले। लेकिन अचानक उन्हें इस तरह टीम से बाहर करना प्रशंसकों की टेंशन बढ़ाने वाला है।
टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान
ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया को अगले महीने एशिया कप 2026 खेलना है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट भारतीय टीम की गेंदबाजी की ताकत को कम कर देगी। मालूम हो कि टी20 में भारतीय टीम चाहे कितनी भी मजबूत क्यों न हो, लेकिन बुमराह का न होना एक बड़ा नुकसान है।
इसलिए क्योंकि उनके चार ओवर ऐसे है, जिसमें कप्तान सुनिश्चित रहता है। रन कम पड़ने वाले है। साथ ही फैंस को भी भरोसा रहता बुमराह है कि जस्सी जरूरत के समय भारत को विकेट निकालकर देंगे। लेकिन उनके नहीं होने से टीम इंडिया को इसका काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
बुमराह का हालिया टेस्ट प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में 3.3 की इकॉनमी और 26 की औसत से कुल 14 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 74 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। इस दौरान उन्होंने दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका समग्र प्रदर्शन यहाँ देखें
अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रदर्शन पर नज़र डालें तो वे एक शानदार गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 70 मैचों में 6.28 की इकॉनमी रेट और 17.74 की गेंदबाजी औसत के साथ 89 विकेट लिए हैं। उन्होंने आखिरी बार टी20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। टेस्ट और वनडे के कारण उन्होंने एक साल से इस प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर