दूसरे टेस्ट से कुछ घंटे पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, मुंबई लौटे शुभमन गिल, अब ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी
Published - 21 Nov 2025, 11:31 AM | Updated - 21 Nov 2025, 11:38 AM
Table of Contents
Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार, 22 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय खिलाड़ियों गुवाहाटी में जीत के लिए कमर कस ली है और नेट्स में जमकर अभ्यास कर रही है, ताकि दूसरे टेस्ट जीतकर वह सीरीज को एक-एक की बराबरी पर समाप्त कर सके।
लेकिन इससे पहले ही भारतीय दल को बड़ा झटका लगा है। दूसरे टेस्ट से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बाहर हो चुके हैं और उन्होंने तुरंत मुंबई की उड़ान भर ली है। बता दें कि, गिर की गैरमौजूदगी में टीम का नया कप्तान भी चुन लिया गया है।
कप्तान Shubman Gill हुए बाहर
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गए हैं। टीम प्रबंधन ने उन्हें गुवाहाटी टेस्ट से पूर्व रिलीज कर दिया है, जबकि इसी बीच वह गुवाहाटी से मुंबई के लिए उड़ान भर चुके हैं, जहां पर वह कुछ दिनों के लिए डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में रहने वाले हैं।
🚨 UPDATE ON SHUBMAN GILL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 21, 2025
- Shubman Gill has been released from Indian Test squad. [Sahil Malhotra from TOI]
He has left for Mumbai, likely to meet Dr. Dinshaw Pardiwala in 2 or 3 days. pic.twitter.com/JMAwAOIWk4
बता दें कि, पारदीवाला इससे पहले कई खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैैं, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से लेकर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तक शामिल हैं। जब भी खिलाड़ियों को कोई समस्या होती है तो वह सीधा डॉ. दिनशॉ पारदीवाला से मिलते हैं और इस बार भी कप्तान शुभमन गिल अपनी परेशानी को लेकर पारदीवाला के पास पहुंचे हैं।
कोलकाता टेस्ट में हुए थे चोटिल
कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में प्रोटियाज ऑफ स्पिनर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलते समय चोटिल हो गए थे। गिल (Shubman Gill) ने स्लॉग स्वीप खेलकर चार रन हासिल किए, लेकिन तुरंत बाद उनकी गर्दन में अचानक दर्द शुरू हो गया। इसके बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया गया, मगर दर्द को बढ़ता देख कप्तान गिल ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया।
वहीं, शाम तक गिल को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया और अभी तक उनका दर्द पहले की तरह की बरकरार है। हालांकि, टीम प्रबंधन ने अंतिम समय तक गिल के फिट होने की उम्मीद की थी, लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है।
ये खिलाड़ी संभालेगा कमान
गुवाहाटी टेस्ट से कप्तान गिल (Shubman Gill) बाहर हो चुके हैं तो उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कप्तानी करते नजर आएंगे। इससे पहले कोलकाता टेस्ट में कप्तान गिल के बाहर जाने के बाद पंत ने ही विकेट के पीछे से भारतीय टीम का नेतृत्व किया था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब उन्हें आधिकारिक तौर पर कार्यवाहक कप्तान नियुक्त कर दिया गया।
वहीं, दूसरे टेस्ट में कप्तान गिल की जगह साईं सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है तो अक्षर पटेल को बाहर करके उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को खिलाया जा सकता है, ताकि भारत को एक फास्ट बॉलिंग का विकल्प मिल सके।
हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि अक्षर पटेल का प्रदर्शन कोलकाता टेस्ट में गेंद और बल्ले से धमाकेदार रहा था, लेकिन इसके बावजूद कोच गंभीर उन्हें बाहर करने का प्लान बना चुके हैं।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर