चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, टीम इंडिया का ये सबसे अहम खिलाड़ी हुआ बाहर
Published - 24 Jan 2025, 06:37 AM | Updated - 24 Jan 2025, 06:38 AM

Table of Contents
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने से पहले रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा समेत कई भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024-25 खेल रहे हैं। इस बड़े टूर्नामेंट के अभ्यास के लिए खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट की ओर रुख किया है। इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले खूंखार खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ा है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी....
भारतीय फैंस के लिए आई बड़ी खबर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की घोषणा किए एक हफ्ता हो गया है। 18 जनवरी को मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। हालांकि, अब खूंखार खिलाड़ी मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। दरअसल, उनका इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ था। लेकिन पहले मैच के लिए वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले टी20 मैच में मोहम्मद शमी को बाहर किए जाने को लेकर कहा था कि कॉम्बिनेशन के कारण उन्हें नजरअंदाज किया गया। वहीं, अब खबर आ रही है कि वह अगले दो मैच के लिए भी ड्रॉप हो सकते हैं। हालांकि, मोहम्मद शमी को टीम से बाहर करने का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अनफिट होने के कारण उनका चयन नहीं किया जा रहा है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंजर्ड हो जाने के बाद लगभग एक साल तक उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। उनकी टीम में वापसी से पहले भी खबरें थी कि वह पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।
टीम इंडिया के लिए खड़ी हुई मुश्किलें!
गौरतलब है कि अगर मोहम्मद शमी अनफिट होने के कारण इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने जाते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बुरी खबर हो सकती है। दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का चयन नहीं हुआ है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के भी टूर्नामेंट में खेलने पर संशय बना हुआ है। इसलिए आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले मोहम्मद शमी की फिटनेस ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है।