भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 8 अक्टूबर को विश्व कप का 5वां मुकाबला एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें चेन्नई के क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया. मगर इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. जी हां, चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले मौसम का अपडेट सामने आया है. जिसे जानने के बादफैंस का दिल टूट सकता है.
क्या रद्द हो जाएगा IND vs AUS मैच?
विश्व कप 2023 का आगाज भले 5 अक्टूबर को हो गया हो. लेकिन फैंस बड़ी बेसब्री से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले मैच का इंतजार कर रही है. इस मैच पर पुरी दुनिया की निगाहे टीकी हुई है. मगर इस मैच से पहले जो वैदर रिपोर्ट सामने आ रही है.
उससे दोनों टीमों के कप्तानों के ही नहीं बल्कि फैंस के भी होश उड़ सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और खेला पत्रका भोगले ने चेन्नई के वैदर को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्हें वहां की स्थिति से रूबरू कराते हुए बताया कि मौसम एक दम बिगड़ चुका है और काला अंधेरा हो चुका है.
Bucketing down in Chennai....Very dark.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 7, 2023
चेन्नई में रविवार को ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार को चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम को लेकर जो अपडेट सामने आ रहा है. उससे फैंस काफी निराश हो सकते हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एमए चिदम्बरम स्टेडियम में बादल को छाए रहेंगे.
इसी के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. हालांकि बारिश होने के आसार 20 फीसद है. यह सिर्फ एक अनुमान है जो बढ़ और घट भी सकता है. जबकि रविवार को यहां का तापमान दोपहर 33 डिग्री लेकर शाम को 27 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवाए 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
Rain threat for India's World Cup opener against Australia in Chennai? 👀#INDvAUS pic.twitter.com/vyzfZVYAoi
— CricTracker (@Cricketracker) October 7, 2023
यह भी पढ़े: हार्दिक या केएल नहीं, 26 साल का ये खिलाड़ी बनने जा रहा है टीम इंडिया का अगला कप्तान, BCCI होगा मजबूर!