ब्रेकिंग न्यूज: IPL 2023 से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, अय्यर ने छोड़ी KKR टीम की कप्तानी, अब ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

Published - 14 Mar 2023, 10:45 AM

Shreyas Iyer KKR: IPL 2023 से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, अय्यर ने छोड़ी KKR टीम की कप्तानी, अब ये...

Shreyas Iyer KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. फैंस आईपीएल के 16वें सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला धोनी और हार्दिक पांडया (CSK vs GT) की टीमों के बीच खेला जाएगा. सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट चुकी है. आईपीएल के इस नए सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत भी कर दी है, लेकिन शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer KKR) आईपीएल 2023 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे.

Shreyas Iyer KKR: आईपीएल 2023 से भी होगी अय्यर की छुट्टी

KKR Out of IPL 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer KKR) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दिन 5 से पहले पीठ की चोट की शिकायत की और एकदिवसीय श्रृंखला के बाद खेल से बाहर हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए पता चला था कि पीठ की चोट जो उन्हें कुछ समय से परेशान कर रही थी. वह फिर से उबर गई है और ठीक होने में कुछ समय लग सकता है. TOI के सुत्रों ने बताया कि श्रेयस अय्यर अपनी इस इंजरी चलते आईपीएल 2023 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे.

Shreyas Iyer की जगह ये खिलाड़ी कर सकता है कप्तानी

KKR IPL 2022

श्रेयस अय्यर के बाहर हो जाने के बाद के टीम मैनेजमेंट को नए कप्तान की चिंता सताने लगी होगी. उनकी गैर मौजूदगी में किस खिलाड़ी को केकेआर की कमान सौंपी जाए? केकेआर के फैंस भी यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि अय्यर की जगह किस खिलाड़ी को अगला कप्तान नियुक्त किया जाएगा.

ऐसे में टीम में के पास जो स्क्वाड मौजूद है. उसमें दो खिलाड़ी काफी अनुभवी नजर आते हैं. जिसमें एक तो न्यूजीलैंड के कप्तान टीम साउदी और दूसरे आंद्रे रसेल हैं. जिनके पास कप्तानी करने का अनुभव है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट इन्हीं दोनों में किसी एक को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer KKR) के विकल्प के रूप में चुन सकता है.

KKR का स्क्वाड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोड़ा , सुयश शर्मा, डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, शाकिब अल हसन

यह भी पढ़े: 6,6,6…, बुढ़ापे में क्रिस गेल पर चढ़ा जवानी का जोश, पाकिस्तानी गेंदबाज की कुटाई कर खड़े-खड़े ठोके लंबे-लंबे छक्के, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

IPL 2023 shreyas iyer kkr Kolkata Knight Riders shah rukh khan Shreyas Iyer injury