कोच गंभीर के लाडले खिलाड़ी के लिए आई बुरी खबर, इस वजह से जय शाह ने डांटा, सुनाई बड़ी सजा
Published - 03 Dec 2025, 08:04 PM | Updated - 03 Dec 2025, 08:05 PM
Table of Contents
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर में खेला गया, लेकिन इस मुकाबले से पहले ही जय शाह (Jay Shah) ने टीम के युवा खिलाड़ी को बड़ा झटका दे दिया है।
जय शाह (Jay Shah) ने गौतम गंभीर के लाडले खिलाड़ी को कड़ी सजा सुना दी है। आखिर ये सजा कब और किस वजह से लगाया गया चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
गौतम गंभीर के लाडले को Jay Shah ने सुनाई कड़ी सजा
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच रांची के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने शानदार अंदाज में प्रदर्शन करते हुए 17 रनों से दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दमदार शतक जड़ा था, और उसके बाद गेंदबाजी में हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी की थी। लेकिन इस वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने के बावजूद गौतम गंभीर के लाडले खिलाड़ी के ऊपर जय शाह (Jay Shah) ने जुर्माना लगा दिया है।
शानदार गेंदबाजी के बावजूद हर्षित राणा के ऊपर लगा जुर्माना
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में आक्रामक सेलिब्रेशन करने की वजह से हर्षित राणा के ऊपर जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन इसे माना गया है और हर्षित ने अपनी इस गलती को स्वीकार भी कर ली है। हर्षित राणा के ऊपर जय शाह (Jay Shah) ने सख्ती दिखाई है और उन्हें डिमैरिट पॉइंट भी दिया है।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द से खेल गया अफ्रीका के खिलाफ दोनों ODI
इस खिलाड़ी के खिलाफ किया था आक्रामक सेलिब्रेशन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच रांची के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में हर्षित राणा ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डिवाल्ड ब्रेविस को आउट किया और उसके बाद आक्रामक अंदाज में मैदान से बाहर जाने का इशारा किया। इस रिएक्शन को आईसीसी यानी जय शाह (Jay Shah) ने उकसाने वाला बताया और उसके बाद कोड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के तहत उनके ऊपर मैच रेफरी के द्वारा कार्रवाई की गई है।
कुछ ऐसा रहा था हर्षित राणा का पहला वनडे में प्रदर्शन
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा की बात की जाए तो पहले वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने शुरुआत में ही क्विंटन डीकॉक और रायन रिकल्टन जैसे दोनों बल्लेबाजों को शुरू में ही चलता कर दिया था जिससे भारतीय टीम शुरुआती ओवरों से ही जीत की तरफ बढ़ने लगी थी। उसके बाद आकर उन्होंने ब्रेविस को भी आउट किया। कुल मिलाकर 10 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 65 रन देकर तीन सफलता हासिल की थी। अब रायपुर के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भी उन्हें खेलने का मौका मिला है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।