एडिलेड ODI से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए आई बुरी खबर, प्रैक्टिस मैच में चोटिल होकर टीम से बाहर हुआ कप्तान
Published - 22 Oct 2025, 10:01 AM | Updated - 22 Oct 2025, 10:02 AM

Table of Contents
Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाना है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पहला मैच रविवार, 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला गया था, जिसमें कंगारुओं ने कार्यवाहक कप्तान मिचेल मार्श की दमदार बल्लेबाजी के दम पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी।
लेकिन दूसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अभ्यास मैच के दौरान कप्तान चोटिल होकर टीम से बाहर हो गया है, जिसने टीम प्रबंधन की मुश्किलें अहम मुकाबले से पहले बढ़ा दी हैं।
प्रैक्टिस मैच में Australia का कप्तान हुआ चोटिल
एक तरफ भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा है तो दूसरी ओर भारत में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कंगारुओं की कप्तानी कर रही एलिसा हीली अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गई हैं।
एलिसा को पिंडली में चोट लगी है, जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगी। बता दें कि, यह मैच 22 अक्टूबर यानी आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही इन फॉर्म कप्तान बाहर हो गई हैं।
कैसे चोटिल हुईं हीली?
ऑस्ट्रेलिया (Australia) महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले शनिवार को नेट्स बल्लेबाजी का अभ्यास कर रही थीं, तभी अचानक उन्हें चोट लग गई। बता दें कि, इससे पहले वह पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप में भी चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर हो चुकी हैं।
जबकि इसके बाद उन्हें काफी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। हालांकि, फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर न हो, और सेमीफाइनल से पहले वह फिट होकर दोबारा मैदान पर वापसी कर लें। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया (Australia) आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 के सेमी फाइनल में प्रवेश कर चुका है।
इंग्लैंड के खिलाफ ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी
नियमित कप्तान एलिसा हीली के इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर होने के बाद उनकी जगह कप्तानी के किरदार में 29 वर्षींय ऑलराउंडर ताहिला मैकग्रा नजर आ सकती हैं। दरअसल, मैकग्रा को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम का उप कप्तान बनाया गया है। जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बेथ मूनी संभालेंगी।
वहीं, हीली के बाहर होने के बाद उनकी जगह 22 वर्षींय जॉर्जिया वॉल को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, एलिसा हीली के बाहर होने से कंगारुओं को दोहरा झटका लगा है।
जहां उन्हें हीली की कप्तानी से वंचित रहना होगा, तो एक इन फॉर्म बल्लेबाज भी टीम से बाहर हो गया है। बता दें कि, हीली ने इस टूर्नामेंट में खेली चार पारियों में 98 की शानदार औसत के साथ 294 रन बनाए हैं, जो की विश्व कप 2025 में सर्वाधिक हैं। हीली ने भारत के खिलाफ 142 और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 113 रन बनाए थे।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर