एशिया कप 2025 खत्म होते ही आई बुरी खबर, इस ऑलराउंडर ने देश के लिए दोबारा कभी न खेलने का किया फैसला

Published - 01 Oct 2025, 11:46 AM | Updated - 01 Oct 2025, 11:56 AM

Bad News Comes As Asia Cup 2025 Ends This All Rounder Decides Never To Play For The Country Again

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) समाप्त हो चुका है और फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपना नौवां एशिया कप खिताब जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 146 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर आखिरी ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के नायक रहे तिलक वर्मा जिन्होंने 69 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खत्म होते ही इस टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं इस दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने देश के लिए कभी दोबारा क्रिकेट न खेलने का फैसला किया हैं , जिससे पूरा क्रिकेट जगत हैरान हैं।

Asia Cup 2025 खत्म होते ही ऑलराउंडर ने कर दिया चौंकाने वाला फैसला

जहां एक तरफ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जीतने के बाद भारतीय टीम में जश्न का माहौल हैं तो वही दूसरी तरफ बांग्लादेश के महान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को राष्ट्रीय टीम से खेलने से बैन कर दिया गया हैं और अब वह राष्ट्रीय टीम के लिए दोबारा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

बांग्लादेश के स्पोर्ट्स सलाहकार आसिफ महमूद ने यह ऐलान कर दिया है कि शाकिब को टीम में दोबारा शामिल नहीं किया जाएगा। लंबे समय से शाकिब राष्ट्रीय टीम से बाहर थे, लेकिन अब यह पहली बार है जब किसी सरकारी अधिकारी ने खुले तौर पर कहा है कि उनके लिए टीम में कोई जगह नहीं होगी।

आसिफ ने यहां तक कहा कि शाकिब अवामी लीग की राजनीति से जुड़े रहे हैं, और इसी कारण वह अब बांग्लादेश के लिए फिरसे क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इस बयान ने बांग्लादेश क्रिकेट में हलचल मचा दी है और फैन्स के बीच निराशा की लहर दौड़ गई है।

सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा विवाद

शाकिब पर बैन का सीधा कारण उनका हालिया सोशल मीडिया पोस्ट बना। दरअसल इंस्टाग्राम पर , उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। इसके तुरंत बाद आसिफ महमूद ने फेसबुक पर लिखा कि वह सही थे और शाकिब को वापसी का मौका नहीं दिया जाएगा।

इस पोस्ट के बाद मामला और गर्म हो गया। आसिफ ने बाद में टीवी चैनल पर साफ कहा कि शाकिब राजनीति में गहराई से शामिल हैं और उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने की अनुमति देना अब संभव नहीं है।

वहीं, शाकिब ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका पोस्ट पूरी तरह व्यक्तिगत था और उसका राजनीति से कोई संबंध नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें समझ आ गया है कि उनकी बांग्लादेश टीम में वापसी क्यों रोक दी गई।

राजनीति का असर क्रिकेट पर

बांग्लादेश में पिछले साल से चल रही राजनीतिक उथल-पुथल का असर खेल पर भी पड़ा है। शेख हसीना सरकार से जुड़े कई लोगों को क्रिकेट बोर्ड से हटा दिया गया। चूंकि शाकिब खुद अवामी लीग के सांसद रह चुके हैं, इसलिए सत्ता परिवर्तन का सीधा असर उनके करियर पर पड़ा। सत्ता बदलते ही उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए और उन्हें देश छोड़ना पड़ा।

हालांकि शाकिब का कहना है कि उन्होंने राजनीति में जाने का फैसला मजबूरी में लिया था, लेकिन उन्हें पार्टी का नामांकन जबरन मिला। बावजूद इसके, उन्हें अब "राजनीति से जुड़ा खिलाड़ी" कहकर बांग्लादेश क्रिकेट से बाहर कर दिया गया।

दो दशक की मेहनत पर लगा ताला

शाकिब अल हसन ने लगभग दो दशक तक बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेला हैं। वह टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। आईसीसी की रैंकिंग में वह लंबे समय तक नंबर-वन ऑलराउंडर रहे और अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम को कई बार जीत दिलाई।

लेकिन अब उनकी मेहनत पर अचानक ब्रेक लग गया है। हालांकि शाकिब फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलते रहेंगे और अमेरिका में रहते हुए लीग्स का हिस्सा भी बने रहेंगे, लेकिन बांग्लादेश के लिए उनका सफर यहीं खत्म हो गया है।

फैंस के लिए यह स्वीकार करना बेहद मुश्किल है कि उनका सबसे बड़ा सितारा अब अपने ही देश के लिए दोबारा मैदान पर नहीं उतरेगा।

शाकिब के अंतराष्ट्रीय करियर पर एक नज़र

शाकिब अल हसन ने वर्ष 2006 में बांग्लादेश की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। अपने करियर में वह टीम के लिए 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। शाकिब को दुनिया के महानतम ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। उनकी बल्लेबाजी पर नजर डालें तो टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 5 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 4609 रन बनाए।

वनडे प्रारूप में उनके बल्ले से 7570 रन निकले, जिसमें 9 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में शाकिब ने 2551 रन बनाए हैं जिसमे 13 अर्धशतक शामिल हैं।

सिर्फ बल्ले से ही नहीं, गेंदबाजी में भी शाकिब का योगदान बेमिसाल रहा। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 246 विकेट चटकाए, जबकि वनडे में उनके नाम 317 और टी20 में 129 विकेट दर्ज हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के अलावा उन्होंने दुनियाभर की फ्रैंचाइज़ी लीग्स में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी शाकिब लंबे समय तक विभिन्न टीमों (कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद) का हिस्सा रहे और अपने प्रदर्शन से फैन्स का दिल जीता।

ये भी पढ़े : जीत के साथ टीम इंडिया ने की वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरूआत, पहले ही मैच में पड़ोस के देश को थमाई शर्मनाक हार

Tagged:

SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team Asia Cup 2025 INDvsPAK

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और लंबे समय तक दुनिया के नंबर-वन ऑलराउंडर माने गए।

शाकिब अल हसन को बांग्लादेश के स्पोर्ट्स सलाहकार आसिफ महमूद ने राष्ट्रीय टीम से खेलने पर रोक लगा दी। वजह यह रही कि शाकिब का नाम अवामी लीग की राजनीति से जुड़ा माना गया और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन की बधाई देने के बाद विवाद और बढ़ गया।