एशिया कप 2025 के बीच आई बुरी खबर, इस देश से छिनी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, जानिए कहां होंगे अब इस टूर्नामेंट के मैच

Published - 12 Sep 2025, 12:54 PM | Updated - 12 Sep 2025, 01:05 PM

Bad News Came In Middle Of Asia Cup 2025 This Country Lost The Hosting Rights Of T20 World Cup Know Where All The Matches Will Be Held

Asia Cup 2025: यूएई में इस वक्त एशिया कप खेला जा रहा है। भारत की टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है और आज पाकिस्तान को अपने अभियान की शुरुआत करनी है। लेकिन इसी बीच एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने वाले देश नेपाल को एक बड़ा झटका लग गया है।

भारत में इस साल नवंबर के महीने में होने वाले महिला ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू के वेन्यू को हटा दिया गया है। और इसे हटाने की वजह नेपाल में चल रही है राजनीतिक अस्थिरता है। नेपाल में चल रहे हिंसा के प्रदर्शन और धरनों की वजह से यह फैसला लिया गया है।

नेपाल में नहीं होंगे पाकिस्तान के मुकाबले

दरअसल महिला ब्लाइंड T20 टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली और बेंगलुरु में किया जाना था। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के मैचों के लिए काठमांडू को चुना गया था। लेकिन अब पाकिस्तान के मुकाबले यहां भी नहीं हो पाएंगे। पाकिस्तान के मैचों के लिए वैकल्पिक वेन्यू के लिए विचार किया जाएगा। फिलहाल पाकिस्तान की टीम Asia Cup खेलने के लिए यूएई में मौजूद है।

सीएबीआई ने टूर्नामेंट को लेकर दिया बयान

महिला ब्लाइंड T20 विश्व कप को लेकर सीएबीआई ने अपने बयान में कहा कि "काठमांडू को तीसरे मेजबान शहर के रूप में चुना गया था जहां पाकिस्तान के मैच होने थे। लेकिन नेपाल की मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक वैकल्पिक स्थान पर अब विचार किया जा रहा है और बहुत जल्द इस पर फैसला भी ले लिया जाएगा।

भारतीय टीम की तैयारियां

आपको बता दें कि भारत इस टूर्नामेंट में मेजबान होने के साथ-साथ मजबूत दावेदार भी है. पिछले साल 2023 में हुए IBSA वर्ल्ड गेम्स में भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. उस समय ब्लाइंड क्रिकेट का डेब्यू भी हुआ था. टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिक्सत दी थी।

16 सदस्यीय खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

भारत की महिला ब्लाइंड टीम की बात की जाए तो टीम में देश भर से 56 खिलाड़ियों की खोज के बाद 16 सदस्यीय स्क्वाड चुना गया है. कर्नाटक की दीपिका टीसी को कप्तान और महाराष्ट्र की गंगा एस कदम को उपकप्तान बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : विराट कोहली और अनुष्का की सरेआम की गई बेइज्जती, रेस्टोरेंट में बैठने तक नहीं दिया गया, इस भारतीय क्रिकेटर ने खुलासा कर चौंकाया

Asia Cup 2025 में हिस्सा नहीं है नेपाल की टीम

एक तरफ Asia Cup 2025 यूएई में खेला जा रहा है जहां पर नेपाल की टीम हिस्सा नहीं ले सकी है। क्योंकि नेपाल की टीम को एशिया कप में जगह नहीं मिली है। नेपाल की जगह हांगकांग की टीम को चुना गया है। नेपाल ने साल 2023 के Asia Cup में हिस्सा लिया था जो की वनडे फॉर्मेट में खेला गया था और इसमें भारत चैंपियन बना था।

आखिर Asia Cup 2025 में क्यों नहीं खेल रहा नेपाल?

एशिया कप 2025 की बात की जाए तो एशिया कप में पांच टेस्ट खेलने वाले देश भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश राजस्थान को सीधा प्रवेश मिलता है। इसके अलावा तीन टीमों के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाते हैं।एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए खेले गए क्वालीफाइंग मुकाबले में नेपाल ने शुरुआत के चारों मुकाबले जीते लेकिन सेमीफाइनल में नेपाल को हार का सामना करना पड़ा। हांगकांग ने नेपाल को हराते हुए एशिया कप में जगह बना ली।

भारतीय महिला टीम का स्क्वाड

बी1 कैटेगरी - सिमू दास (दिल्ली), पी.करुणा कुमारी (आंध्र प्रदेश), अनु कुमारी (बिहार), जमुना रानी टुडू (ओडिशा), काव्या वी (कर्नाटक).

बी2 कैटेगरी - अनेखा देवी (दिल्ली), बसंती हंसदा (ओडिशा), सिमरनजीत कौर (राजस्थान), सुनीता सराठे (मध्य प्रदेश), पार्वती मारंडी (ओडिशा).

बी3 कैटेगरी - दीपिका टीसी (कर्नाटक – कप्तान), फूला सोरेन (ओडिशा), गंगा एस कदम (महाराष्ट्र), काव्या एनआर (कर्नाटक), सुषमा पटेल (मध्य प्रदेश), दुर्गा येवले (मध्य प्रदेश).

यह भी पढ़ें : PAK vs OMN Match 4 Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी


Tagged:

indian cricket team Pakistan Cricket Team cricket news nepal Asia Cup 2025

महिला ब्लाइंड t20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना है।

Asia Cup 2025 का आयोजन यूएई में हो रहा है।