एशिया कप 2025 से पहले भारत के खेमे में आई बुरी खबर, कप्तान हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लसमेंट में नए कैप्टन का ऐलान

Published - 01 Sep 2025, 04:23 PM | Updated - 01 Sep 2025, 04:36 PM

Bad News Came In India Camp Before Asia Cup 2025 Captain Out Of Entire Tournament New Captain Announced As Replacement

Asia Cup 2025: बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में एशिया कप 2025 की स्क्वाड का ऐलान किया था। साथ ही शुभमन गिल को टी-20 टीम का उप-कप्तान बना दिया गया है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तैयार है।

लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले ही टीम का कप्तान चोटिल हो गया है। जिसके बाद बोर्ड द्वारा तुरंत ही कप्तान के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है। कौन है ये खिलाड़ी, जो करेगा कप्तान को रिप्लेस? जानिए....

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, इस वजह से न खेलने का फैसला कर दिया झटका

Asia Cup 2025 से पहले इंजर्ड ये खिलाड़ी

एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ये टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार है। लेकिन इससे पहले ही देश में कप्तान के चोटिल होने की खबर सामने आई है।

यहां पर हम टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि दलीप ट्रॉफी 2025 में साउथ जोन कप्तान विजय कुमार वैशाख के बारे में बात कर रहे हैं। विजय कुमार साउथ जोन के कप्तान हैं, लेकिन अब इंजरी की वजह से वो सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं।

इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए विजयकुमार वैशाख

कर्नाटक के तेज गेंदबाज विजय कुमार वैशाख इंजरी की वजह से दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, विजयकुमार विशाक बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान में चल रही दलीप ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार थे। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने इंजरी की जांच के बाद उन्हें खेलने की मंजूरी नहीं दी है। जिसके बाद वो सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं।

विजय कुमार वैशाख आईपीएल 2025 में फाइनल तक पहुंचने वाली श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का किस्सा थे। जहां पर उन्हें 5 मैचों में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे। वो आईपीएल में अब तक 16 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं। विजयकुमार वैश्य ने घरेलू क्रिकेट में 26 प्रथम श्रेणी मैच में 103 विकेट, 24 लिस्ट ए में 35 विकेट और 41 टी-20 में 51 विकेट लिए हैं।

फॉर्मेटमैचरनविकेट
FC26507103
List A249735
T20s414051
IPL161417

मोहम्मद अजहरुद्दीन बने साउथ जोन के कप्तान

दिलीप ट्रॉफी 2025 में साउथ जोन को अब 4 सितंबर को बेंगलुरू के सीओई मैदान में नॉर्थ जोन से भिड़त करनी है। जहां पर मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे। तिलक वर्मा एशिया कप स्क्वाड (Asia Cup 2025) का हिस्सा हैं, जिसके चलते वो टीम से अलग हो चुके हैं। वहीं, जानकारी के मुताबिक, विजय कुमार वैशाख के स्थान पर 32 साल के गेंदबाज वासुकी कौशिक को इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है।

कौशिक की प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं, वो अब तक 23 प्रथम श्रेणी मैचों में कर्नाटक के लिए 17.38 की औसत से 93 विकेट लिए हैं, जबकि केवल 2.13 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए चार बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। अब सेमीफाइनल मुकाबले से पहले हुए बदलाव से टीम पर क्या फर्क नजर आएगा, ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 शुरू होने से 7 दिन पहले टीम इंडिया को लगा झटका, मिडिल ऑर्डर में खेलने वाला ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

Tagged:

duleep trophy cricket news Vijaykumar Vyshak Asia Cup 2025 Duleep Trophy 2025 Mohammed Azharuddeen
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

विजय कुमार वैशाख आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का किस्सा थे। जहां पर उन्हें 5 मैचों में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे। वो आईपीएल में अब तक 16 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

विजय कुमार वैशाख ने घरेलू क्रिकेट में 26 प्रथम श्रेणी मैच में 103 विकेट, 24 लिस्ट ए में 35 विकेट और 41 टी-20 में 51 विकेट लिए हैं।