IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, बारिश ने बिगाड़ा मैच का रोमांच, रद्द हो सकता है मैच

Published - 02 Sep 2023, 08:57 AM

ACC का बड़ा ऐलान, बारिश के कारण बदली गई IND vs PAK मैच की तारीख, अब इस दिन होगा मुकाबला

IND vs PAK: पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर संयुक्त रूप से खेले जा रहे एशिया कप में भारत आज अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. पहले ही मैच में भारत का मुकाबला अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है. इस हाईवोल्टेज मैच पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी नजर रख रहे हैं. हालांकि मैच शुरू होने से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आई है. बारिश के कारण यह मैच रद्द हो सकता है.

IND vs PAK के मैच से पहले मैदान पर लगाए गए कवर

 IND vs PAK , India vs Pakistan, Asia Cup 2023

दरअसल कैंडी के पल्लेकल में बारिश शुरू हो गई है. इस वजह से (IND vs PAK) पिच और उसके आसपास के इलाके को ढक दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि यहां सुबह 10.35 बजे से हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. जिसके कारण पिच पर कवर लगाए हैं. लेकिन अभी भी उम्मीद की जा रही है कि ये मुकाबला उसी रोमांचक अंदाज में होगा, जैसा कि उम्मीद की जा रही है. हालांकि मौसम इस मैच के लिए विलेन बना हुआ है.

लगातार बारिश होने के बाद लिया जा सकता है ऐसा फैसला?

ind vs pak asia cup 2023

आपको बता दें कि अगर बारिश लगातार जारी रही तो भारत पाकिस्तान (IND vs PAK)मैच के टॉस में देरी हो सकती है. अगर बारिश ज्यादा होती तो मैच 2 0-2 0 ओवर का हो सकता था. अगर 20 ओवर का खेल भी नहीं खेला जा सका तो मैच रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिया जाएगा.

इस तरह अगर मैच रद्द होता है तो पाकिस्तान 3 अंकों के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगा क्योंकि पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ खेला गया पहला मैच जीत लिया है. तो ऐसे में भारत को सुपर-4 में पहुंचने के लिए आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा. आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक आज कैंडी में बारिश की 91 फीसदी संभावना है.

भारत की संभावित प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान की प्लेइंग 11- फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

ये भी पढ़ें :IND vs PAK: विराट को देखते ही गले से लिपट गए हारिस, तो बाबर-रिजवान ने रोहित से की खास मुलाकात, दिल जीत लेने वाला VIDEO वायरल

Tagged:

IND vs PAK Rohit Sharma asia cup 2023 babar azam india vs pakistan
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर