मेलबर्न टेस्ट से पहले आई बुरी खबर, लगा 440 वोल्ट का झटका, बुरी तरह चोटिल हुए केएल राहुल

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 26 नवंबर से शुरू होने वाली यह भिड़ंत जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन इससे पहले केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul

KL Rahul: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 26 नवंबर से शुरू होने वाली यह भिड़ंत जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी है। अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी मेलबर्न टेस्ट गंवा देती है तो उसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने मुश्किल हो जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है। स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिससे टीम की मुश्किलें बढ़ गई है।  

केएल राहुल हुए चोटिल 

KL Rahul

ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन शानदार रहा है। पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद एडिलेड और गाबा में वह भारत के लिए प्रभावशाली नजर आए। अपने इस प्रदर्शन के बूते उन्होंने आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। हालांकि, अब उन्हें लेकर एक बुरी खब आई है। दरअसल, मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय गेंद उनके हाथ पर लग गई, जिसके बाद वह दर्द से कराहते दिखे और चेकअप के लिए फीजियों को मैदान पर आना पड़ा।  

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में फिजियों नेट्स में केएल राहुल (KL Rahul) के दाहिना हाथ का चेकअप करते नजर आ रहे हैं। उनकी चोट पर भारतीय बोर्ड द्वारा कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ऐसे में केएल राहुल की इंजरी को लेकर कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना काफी मुश्किल है। लेकिन उनकी चोट ने टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है। IND vs AUS टेस्ट सीरीज में वह अब तक फ़ॉर्म में नजर आए हैं। तीन मैच की छह पारियों में वह 47 के शानदार औसत से 235 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले। 

केएल राहुल के क्रम में हुआ बदलाव  

गौरतलब यह है कि पर्थ में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबले का कप्तान रोहित शर्मा हिस्सा नहीं बन पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग के लिए आए थे। इस क्रम में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लिहाजा, रोहित शर्मा की वापसी के बावजूद उनकी पोजीशन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। कप्तान ने खुद को मिडिल ऑर्डर में पुश कर उन्हें ओपनिंग के लिए भेज रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही इस गेंदबाज का हो जाएगा भुवनेश्नर जैसा हाल, प्लेइंग-XI में तो छोड़ो टीम में मौके मिलने के पड़ जाएंगे लाले

यह भी पढ़ें: बल्ले से फ्लॉप, उल्टी-सीधी हरकतों में टॉप, टीम इंडिया के लिए नासूर बना ये खिलाड़ी, करियर बर्बाद होने का बोर्ड पर थोप रहा है दोष

ind vs aus border gavaskar trohpy kl rahul Rohit Sharma