IPL 2024 को मिला इंजरी का श्राप, एक साथ ये 4 खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुए बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Bad news came before IPL 2024 these 4 players got injured and were out of the tournament.

फॉफ डू प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैंलेजर्स IPL 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को गच चैंपियन CSK के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले RCB के 2 स्टार खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गए. पिछले साल एडी की चोट के चलते स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. वहीं 17वें सीजन से ठीक पहले टखने की इंजरी का शिकार हो गए. लेकिन, आरसीबी के लिए चिंता जैसी कोई बात इसलिए नहीं है क्योंकि उन्होंने पूरी तरह रिकवरी कर ली है. IPL 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए वो एक बार फिर नजर आएंगे.

वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले का है जो IPL 2024 में आरसीबी का हिस्सा हैं. पिछले साल कंधे की इंजरी के चलते 16वें सीजन से बाहर हो गए थे. वहीं हाल नें एक खबर सामने आई थी कि रीस टॉपले की इंजरी दोबारा उबर आई है. जिसकी वजह से ECB ने उन्हें NOC देने से मना कर दिया और PSL के मौजूदा सीजन से दूर रहने की सलाह दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी वो रिकवरी पर हैं. आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन इस पर अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.

कॉनवे और पथिराना के रूप में CSK को भी लगा बड़ा झटका

एमएस धोनी को ट्रॉफी जिताने वाले Matheesha Pathirana अब बढ़ाएगा देश का मान, ODI टीम में अचानक मिली जगह Matheesha Pathirana

IPL 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे से भी कोई अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी को पिछले साल 5वीं बार चैंपियन बनाने वाले तेज गेंदबाद मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी इंजरी की चपेट में आ गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ 9 मार्च को खेले जाने वाले मैच से पहले पथिराना हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थे. खबरे हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों इंजरी के चलते IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं.

मथीशा ने पिछले साल CSK के लिए 12 मैचों में 19 विकेट लिए थे. वहीं डेवोन कॉनवे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20आई में अंगूठा चोटिल हो गया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा. बता दें कि आईपीएल 2024 के पहले हॉफ से वो बाहर हो चुके हैं. जबकि दूसरे चरण में वो उपलब्ध रहेंगे या नहीं अभी इसे लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

View this post on Instagram

A post shared by cric666 (@cric666official)

यह भी पढ़ें: जीते नहीं तो क्या हुआ हमने…’, धर्मशाला टेस्ट में हार के बाद भी घमंड में बेन स्टोक्स, दिया ऐसा बयान, फैंस का खौल उठेगा खून

csk RCB Devon Conway Matheesha Pathirana Rajat Patidar Reece Topley IPL 2024