IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के शुरूआत होने में कुछ दिनों का समय बचा है. 17वें सीजन का पहला मैच 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK Vs RCB) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले सभी टीमों के खिलाड़ी आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं. जबकि एन मौके पर ये 4 स्टार खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गए हैं जिसके फ्रेंचाइजी की टेंशन बढ़ गई है. आइए जानते हैं उन चोटिल खिलाड़ी के बारे में...
IPL 2024 से पहले RCB के खिलाड़ी हुए चोटिल
फॉफ डू प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैंलेजर्स IPL 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को गच चैंपियन CSK के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले RCB के 2 स्टार खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गए. पिछले साल एडी की चोट के चलते स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. वहीं 17वें सीजन से ठीक पहले टखने की इंजरी का शिकार हो गए. लेकिन, आरसीबी के लिए चिंता जैसी कोई बात इसलिए नहीं है क्योंकि उन्होंने पूरी तरह रिकवरी कर ली है. IPL 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए वो एक बार फिर नजर आएंगे.
वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले का है जो IPL 2024 में आरसीबी का हिस्सा हैं. पिछले साल कंधे की इंजरी के चलते 16वें सीजन से बाहर हो गए थे. वहीं हाल नें एक खबर सामने आई थी कि रीस टॉपले की इंजरी दोबारा उबर आई है. जिसकी वजह से ECB ने उन्हें NOC देने से मना कर दिया और PSL के मौजूदा सीजन से दूर रहने की सलाह दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी वो रिकवरी पर हैं. आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन इस पर अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
कॉनवे और पथिराना के रूप में CSK को भी लगा बड़ा झटका
IPL 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे से भी कोई अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी को पिछले साल 5वीं बार चैंपियन बनाने वाले तेज गेंदबाद मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी इंजरी की चपेट में आ गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ 9 मार्च को खेले जाने वाले मैच से पहले पथिराना हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थे. खबरे हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों इंजरी के चलते IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं.
मथीशा ने पिछले साल CSK के लिए 12 मैचों में 19 विकेट लिए थे. वहीं डेवोन कॉनवे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20आई में अंगूठा चोटिल हो गया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा. बता दें कि आईपीएल 2024 के पहले हॉफ से वो बाहर हो चुके हैं. जबकि दूसरे चरण में वो उपलब्ध रहेंगे या नहीं अभी इसे लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.