वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही आई बुरी खबर, सेलेक्टर ने इस वजह से दे दिया इस्तीफा
Published - 28 Sep 2025, 11:44 AM | Updated - 28 Sep 2025, 12:10 PM

Table of Contents
Team India : टीम इंडिया (Team India) का आज एशिया कप में पाकिस्तान के विरुद्ध फाइनल मुक़ाबला होने वाला है, जिस पर पूरे देश की निगाहे टिकी हुई हैं। इसके तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है।
लेकिन टीम इंडिया (Team India) की सीरीज शुरू होने से ठीक पहले क्रिकेट जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस क्रिकेट बोर्ड के चयन समिति से जुड़े एक सेलेक्टर ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसकी वजह से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। इस फैसले ने खिलाड़ियों और फैंस दोनों को हैरान कर दिया है।
Team India का ऐलान होते ही चयन समिति ने दिया इस्तीफा
2 अक्टूबर से टीम इंडिया (Team India) का वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है। भारत (Team India) अपना पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश बांग्लादेश से क्रिकेट जगत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की चयन समिति के सदस्य और पूर्व राष्ट्रीय टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अब्दुल रज्जाक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रज्जाक ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह आगामी बोर्ड चुनावों में हिस्सा लेने जा रहे हैं और इसी कारण चयन समिति से अलग होने का फैसला लिया है।
चुनावी मैदान में उतरेंगे रज्जाक
क्रिकबज़ से बातचीत में अब्दुर रज्जाक ने शनिवार को साफ किया कि उन्होंने 6 अक्टूबर को होने वाले बीसीबी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। श्रेणी-1 से नामांकन पत्र जमा करने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने खिलाड़ी और चयनकर्ता के रूप में देश की सेवा की है। अब अगर निर्वाचित हुआ तो निदेशक मंडल का हिस्सा बनकर नई चुनौती का सामना करूंगा।”
रज्जाक जनवरी 2021 से बीसीबी की चयन समिति का हिस्सा थे। उनके कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और टीम संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई। अब उनके इस्तीफे ने बांग्लादेश क्रिकेट महकमो में हलचल पैदा कर दी है।
बीसीबी चुनाव की प्रक्रिया
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चुनाव 6 अक्टूबर को होंगे। इस चुनाव में कुल 25 निदेशक चुने जाएंगे, जिनमें 12 क्लबों से, 10 डिवीजन और जिलों से, 2 नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल (NSC) से नामित और 1 अन्य संगठनों का प्रतिनिधि शामिल होगा। यही निदेशक बाद में बीसीबी अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
चुनाव आयोग ने 26 सितंबर को 191 पार्षदों की अंतिम सूची जारी की। इस सूची में ढाका स्थित 15 क्लबों को भी शामिल किया गया, जिन्हें मसौदा सूची से बाहर रखा गया था। इन क्लबों पर भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (ACC) की जांच चल रही है, लेकिन दोष सिद्ध न होने की वजह से उन्हें अंतिम सूची में रखा गया।
इसके अलावा पाँच जिलों, सिलहट, बोगुरा, पबना, सिराजगंज और नौगाँव को भी पार्षद पद दिए गए, जबकि नरसिंगडी जिले का पद रिक्त रहा। पूर्व बीसीबी अध्यक्ष फारूक अहमद को भी पार्षद पद बरकरार रखने की अनुमति मिली क्योंकि उन्होंने अपने दस्तावेज़ देर से जमा करने का वैध कारण प्रस्तुत किया था।
नामांकन और आपत्तियाँ
बीसीबी कार्यालय में शनिवार से नामांकन फॉर्म का वितरण शुरू हो चुका है। उम्मीदवारों को अगले दिन तक अपने फॉर्म जमा करने होंगे। 25 सितंबर को चुनाव आयोग ने मसौदा मतदाता सूची पर आई 38 आपत्तियों की सुनवाई की थी और उसके बाद ही अंतिम सूची जारी की गई।
अब्दुर रज्जाक ने भी इसी प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन दाखिल किया है और वह खुलना डिवीजन का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद कर रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर लंबे अनुभव और चयनकर्ता की भूमिका निभाने के बाद अब उनका लक्ष्य बोर्ड रूम तक पहुँचना है।
अब्दुर रज्जाक का इंटरनेशनल करियर
अब्दुर रज्जाक बांग्लादेश के बेहतरीन बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर रहे हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खास पहचान बनाई। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 13 मैच खेलकर 28 विकेट झटके, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/123 रहा।
वनडे प्रारूप में वे और भी प्रभावी साबित हुए और 153 मैचों में 207 विकेट अपने नाम किए, जहां उनका बेस्ट 5/29 रहा।वनडे क्रिकेट में अब्दुर रज़्ज़ाक़ के नाम हैट्रिक भी हैं , उन्होंने साल 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक ली थी। टी20 क्रिकेट में रज्जाक ने 34 मुकाबलों में 43 विकेट हासिल किए और 4/16 उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा रहा।
ये भी पढ़े : भारत-पाकिस्तान के बीच फिर हुआ ड्रामा, दोनों टीमों ने फाइनल मैच से पहले बॉयकॉट करने का किया फैसला