Keshav Maharaj: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला गया. अफ्रीका ने इस टेस्ट में मेहमान टीम वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 391 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए और दूसरी पारी में दूसरी टीम 106 रनों पर सिमट गई.
जिसकी वजह से यह टेस्ट साउथ अफ्रीका 284 रनों से जीत लिया, लेकिन इस जीत के दौरान साथ अफ्रीका को बढ़ा झटका लगा है. उनके प्रमुख स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) अजीबो-गरीब तरीके से चोटिल हो गए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Keshav Maharaj अजीबो-गरीब तरीके से हुए चोटिल
क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों का चोटिल होना स्वाभाविक है. लेकि्न मैदान पर कुछ ऐसी घटनाए भी देखने को मिल जाती है. जिसके जिस पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो सकता है. ऐसा ही कुछ नजारा साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में देखने को मिला.
इसके 19वें ओवर में केशव महाराज गेंदबाजी पर थे. उन्होंने इस ओवर में काइल मेयर्स का विकेट चटकाया. पहले तो अंपायर ने मेयर्स को LBW आउट नहीं दिया, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने DRS लिया और इसमें फैसला उनके पक्ष में आया. जिसके बाद केशव महाराज (Keshav Maharaj) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा वह मैदान पर खुशी के मारे उछल पड़े. जिसके बाद तभी उनके पैर में कुछ दर्द हुआ और वह मैदान पर ही लेट गए. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रेचर की मद्द से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.
After many years at this injury video caper I’m still seeing firsts - the first cricketer suffer an achilles rupture (suspected) celebrating a wicket that was under review. Poor Maharaj pic.twitter.com/AcNTlXaZ6q
— NRL PHYSIO (@nrlphysio) March 11, 2023
Keshav Maharaj वनडे विश्व कप से हो सकते हैं बाहर
भारत में इस साल के अंत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. जिसकी शुरूआत अक्टूबर-नवंबर में हो सकती है. लेकिन इससे पहले कई टीमें अपने मुख्य खिलाड़ी की इंजरियों से जूझ रही है. चाहे जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया या अन्य टीमें भी इस समस्या से जूझ रही है.
लेकिन वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को केशव महाराज (Keshav Maharaj) के रूप में बड़ा झटका लगा है. क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली इंजरी के बाद उन्हें अपने पैर की चोट से उबरने में तकरीबन 6 महीनें का समय लग सकता है.
है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने महाराज की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके पैर पर सुरक्षा कवर (Moon Boot) लगाया गया था और साथ में बैसाखियां रखी थीं.
यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजी करने नहीं उतरेगा यह चोटिल खिलाड़ी