T20 विश्व कप 2024 से पहले आई बुरी खबर, ICC ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं रखा रिजर्व-डे, जानिए बारिश हुई तो क्या होगा?  

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 World Cup 2024 से पहले आई बुरी खबर, ICC ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं रखा रिजर्व-डे; जानिए बारिश हुई तो क्या होगा?  

वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 1 जून से सभी टीमों के बीच 22 गज की पिच पर महायुद्ध देखने को मिलेगा. जिसके लिए करीब 2 सप्ताह का समय बचा है. लेकिन, इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है.

शुरूआत में फाइनल और सेमीफाइनल को लेकर विवाद देखने को मिल रहा था. वहीं अब रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे न नहीं रखा गया है किसी कारण बारिश मैच में विलेन बनती है तो क्या होगा, किस आधार पर फाइनल में जगह बनाए पाएगी? आइए जानते हैं क्या है ICC की नई प्लानिंग?

दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं रखा रिजर्व-डे

  • टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरूआत 1 जून से होने जा रही है, ओपनिंग मैच यूनाइटेड और कनाडा के बीच खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा.
  • लेकिन, इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल को लेकर विवाद देखने को मिल रहा हैं. फैंस ICC की प्लानिंग पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इसकी वजह यह है कि 27 जून को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे नहीं रखा गया है.

T20 World Cup 2024: बारिश हुई तो क्या होगा?

  • ICC विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले सुर्खियों में बना हुआ है.टी-20 फॉर्मेट के महाकुंभ के दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. किसी कारण मैच रदद हो जाता है या फिर बारिश के कारण मैच धुलने की संभावना बनती है तो उसके लिए आईसीसी ने अतिरिक्त दिन का स्लोट नहीं रखा है.
  • हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 घंटों का अतिरिक्त समय दिया गया है. इस दौरान अंपायरों की पूरी कोशिश होगी कि इतने समय में मैच तो पूरा करा लिया जाए. क्योंकि, अगले दिन फाइनल में पहुंचने वाली टीम यात्रा करेगी. ताकि 29 जून को  एतिहासिक मुकाबला खेला सके.

फाइनल और सेमीफाइनल का शेड्यूल

  • 26 जून, सेमी फाइनल-1 ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद सुबह 6:00 बजे
  • 27 जून,सेमीफाइनल-2 प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना शाम के 8:00 बजे
  • 29 जून, फाइनल केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस, 7: 30 बजे

यह भी पढ़े: भारत का दूसरा विराट कोहली बनने वाला है 22 साल का ये बल्लेबाज, IPL 2024 में निकाल रहा है रनों की आंधी

icc T20 World Cup 2024 T20 World Cup 2024 schedule