भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बैड न्यूज़, स्टार ऑलराउंडर चोटिल, नहीं खेल पाएगा अब एक भी मैच

Published - 11 Sep 2025, 02:04 PM | Updated - 11 Sep 2025, 02:41 PM

Bad News Before India Vs Pakistan Match Star All Rounder Injured Will Not Be Able To Play A Single Match Now

India vs Pakistan : एशिया कप 2025 में भारत ने अपने पहले मैच में शानदार शुरुआत की। दुबई में खेले गए पहले मैच में भारत ने मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से हराया। भारत अपना दूसरा मुक़ाबला पाकिस्तान (India vs Pakistan) के विरुद्ध 14 सितम्बर को खेलेगा।

पहले मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम की बल्लेबाज़ी को सिमेटा।

जवाब में भारत ने महज़ 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। 14 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) हाई-वोल्टेज मैच से पहले टीम को एक बुरी खबर मिली है। अभ्यास के दौरान टीम के स्टार ऑलराउंडर चोटिल हो गए हैं, जिससे उनका मैच खेलना मुश्किल लग रहा है।

India vs Pakistan मैच से पहले इस खेमे से आई चोट की खबर

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर चर्चाएं तेज हैं। पहलगाम हमले के बाद ऐसा मुमकिन होता नहीं दिख रहा था लेकिन दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ उतरने को तैयार हैं। टीम इंडिया एक तरफ जहां एशिया कप खेल रहा है वहीं इसी महीने भारत ए टीम को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है।

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के बाद 16 सितंबर से इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच जंग होगी। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए टीम के ऑलराउंडर आरोन हार्डी के इंजरी की खबर ने मेहमान टीम को बड़ा झटका दे दिया है। कंधे की चोट के कारण वो भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। हार्डी की अनुपस्थिति से ऑस्ट्रेलिया टीम के पास तेज़ गेंदबाज़ी के विकल्प कम हो गए हैं।

किस खिलाड़ी ने हार्डी को किया रिप्लेस?

हार्डी की चोट के कारण टीम में खाली हुई जगह को भरने के लिए विल सदरलैंड को शामिल किया गया है। वह विक्टोरिया के ऑलराउंडर हैं और पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें लखनऊ में होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए समय पर भारत पहुँचने के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम में शामिल किया गया है।

सदरलैंड की शामिल होने से टीम की ऑलराउंड क्षमता बढ़ी है और हार्डी की अनुपस्थिति से होने वाली मुश्किलों की वजह से तेज़ गेंदबाज़ी की कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सकेगा। एकदिवसीय टीम में हार्डी की जगह लेने वाले खिलाड़ी की घोषणा के बाद हार्डी की फिटनेस और रिकवरी के आधार पर की जाएगी।

हार्डी की चोट और आगामी मुकाबलों पर पड़ेगा असर

उम्मीद जताई जा रही है कि हार्डी शेफ़ील्ड शील्ड मैचों के शुरुआती दौर के लिए ठीक हो जाएंगे। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 4 अक्टूबर को WACA में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ है। हार्डी ने हाल ही में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेली थी।

लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उनके स्वास्थ्य और फिटनेस के आधार पर भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे और टी 20 सीरीज में उनके चयन पर विचार किया जाएगा।

चोटिल खिलाड़ियों की लगातार बढ़ती सूची

हालांकि हार्डी मुख्य गेंदबाज़ नहीं हैं, उनका नाम इस सीज़न से पहले चोटिल खिलाड़ियों की लंबी सूची में शामिल हो गई है। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हैं, लेकिन उनकी पीठ की चोट के कारण एशेज से पहले उनकी सीरीज में भागीदारी पर सवाल उठ रहे हैं।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लांस मॉरिस पीठ की सर्जरी के कारण अगले 12 महीने के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर हैं। उभरते तेज़ गेंदबाज़ कैलम विडलर को स्ट्रेस फ्रैक्चर है। मॉरिस की जगह पहले ब्रॉडी काउच को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें टॉप एंड टी20 फाइनल के दौरान चोट लग गई। इसके बाद हेनरी थॉर्नटन को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से टीम में शामिल किया गया।

भारत ए के खिलाफ मैचों का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत ए के खिलाफ पहला चार दिवसीय मैच 16 सितंबर से और दूसरा चार दिवसीय मैच 23 सितंबर से खेलेगी। यह दोनों मुक़ाबले लखनऊ में खेले जायेंगे। इसके अलावा तीन एकदिवसीय मैच कानपुर में 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को होंगे।

भारत ए के खिलाफ चार दिवसीय मुक़ाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम कुछ इस प्रकार हैं :

जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, जैक एडवर्ड्स, कैंपबेल केल्लावे, सैम कॉन्स्टास, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, ऑलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोक्चिओली, लियाम स्कॉट, विल सदरलैंड (सिर्फ दूसरा मैच), हेनरी थॉर्नटन

एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम कुछ इस प्रकार हैं :

कूपर कॉनॉली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम एलीट, जैक फ्रेज़र-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर सांगा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रेकर, विल सदरलैंड, हेनरी थॉर्नटन

ये भी पढ़े : धोनी (कप्तान), रोहित, कोहली, बुमराह समेत 11 प्लेयर्स का चयन, बेन कटिंग ने चुनी T20 की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग-XI

Tagged:

india vs pakistan cricket news IND A vs AUS A Asia Cup 2025 Aaron Hardie India A Vs Australia A

आरॉन हार्डी ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर हैं। उन्होंने हाल ही में 12 टी20 और 8 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 210 रन बनाए और 15 विकेट लिए हैं। वह कंधे की चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत ए के खिलाफ पहला चार दिवसीय मैच 16 सितंबर से और दूसरा चार दिवसीय मैच 23 सितंबर से खेलेगी। दोनों मुकाबले लखनऊ में होंगे। इसके अलावा तीन एकदिवसीय मैच कानपुर में 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को होंगे।