इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले संजू सैमसन को लेकर आई बुरी खबर, अब इस टीम के लिए नहीं खेलेंगे विकेटकीपर, ये है वजह
Published - 24 Jan 2025, 05:29 AM

इस बात को लेकर Sanju Samsan के पिता की आखों से छलके आंसू
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/24/eNCszmMAvWGv3cygId4s.png)
संजू सैमसन (Sanju Samsan) के भारत के उभरते हुए बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन, वह टीम इंडिया के अनलकी खिलाड़ियों में एक रहे हैं. वह साल भर अपना बेस्ट देते हैं. लेकिन, आईसीसी टूर्नामेंट से उनका नाम गायब कर दिया जाता है. ऐसा ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी में देखने को मिला. गौतम गंभीर हेड कोच की सिफारिश के बाद भी उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया. लेकिन, उनका सिलेक्शन इंग्लैंड के खिलाफ जरूर हुआ है. वहीं इस दौरान उनके पिता सैमसन विश्वनाथ ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कई खुलासे करते हुए कहा,
''ये लोग मेरे बेटे के खिलाफ कभी भी कोई साजिश कर सकते हैं. मैंने सोच लिया हैं कि मेरा बेटा यहां सुरक्षित नहीं है. हमने कभी किसी के साथ गलत नहीं किया. मेरा बेटा कभी मैदान से बाहर निकला ही नहीं. वह हमेशा क्रिकेट खेलना चाहता है. लेकिन, अब उसके साथ अच्छा नहीं हो रहा है. इसलिए मैं उसको यहां से निकाल रहा हूं.''
''मुझे डर है कि कहीं मेरे बेटे को ये लोग बदनाम ना कर दें''
''मैं उनसे प्रार्थना करता हूं कि अगर, एसोसिएशन मेरे बेटे को मौका दें तो मैं केरल ही छोड़ दूंगा. लेकिन, यहां को पूरा ही मकड़ी का जाल है. मुझे डर लगता है कि ये लोग कहीं मेरे बेटे को बदनाम ना कर दें.''