IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कई नए चेहरे मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। लेकिन टीम चयन से पहले कुछ खिलाड़ियों की वापसी की अफवाहें जोरों पर थीं। लेकिन एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।
कुल दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नहीं चुना गया है। बांग्लादेश टी20 सीरीज ही नहीं, इन दोनों को पिछली कई सीरीज से नजरअंदाज किया जा रहा है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा। इनकी किस्मत बहुत खराब है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं?
IND vs BAN सीरीज में ये 2 खिलाड़ी हुए बुरी तरह नजरअंदाज
ईशान किशन
ईशान किशन को आखिरी बार साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के लिए चुना गया था। इसके बाद उनका बीसीसीआई से मनमुटाव हो गया और उन्होंने घरेलू क्रिकेट को तरजीह नहीं दी। इसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया। उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया।
इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और शानदार खेल दिखाया, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वह भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN )सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ईशान ने 796 रन बनाए।
पृथ्वी शॉ
ईशान किशन ही नहीं बल्कि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज के लकी पृथ्वी शॉ का भी चयन नहीं हुआ। आपको बता दें कि शॉ का चयन 2021 में भारत के लिए भारतीय टीम में हुआ था। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया। लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। अब उनके टीम में जगह बनाने के चांस भी काफी कम नजर आ रहे हैं।
इसकी वजह उनका हालिया प्रदर्शन है। दरअसल वह इस समय इंग्लैंड में वनडे कप खेल रहे हैं, जहां शुरुआती मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन बाद के मैचों में उन्होंने निराश किया। अगर टीम इंडिया में उनके प्रदर्शन की बात करें तो पृथ्वी शॉ ने अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मैच खेला है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 339 रन और वनडे में 189 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें : मुशीर खान और पृथ्वी शॉ की चमक उठी किस्मत, BCCI ने अचानक दी टीम में एंट्री
ये भी पढ़ें : पृथ्वी शॉ ने तंग आकर पीयूष चावला को संन्यास लेने की दी थी सलाह, फिर ऐसा जवाब देकर दिग्गज ने की बोलती बंद