IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के मैच की वजह से भारत का हुआ बुरा हाल, देशवासियों के लिए आई सबसे बड़ी बुरी खबर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Bad condition of hotels before India-Pakistan match lakhs of rupees may have to be paid for one day

Ind vs Pak: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से 19 नवंबर की बीच होगा . टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी . हालांकि, सबकी नजरें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) मैच पर होंगी. अहमदाबाद में होने वाले इस महामुकाबले को लेकर फैन्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रशंसक पहले से ही अहमदाबाद के सभी होटलों के कमरे बुक कर रहे हैं. इस बीच अहमदाबाद के होटलों को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है.

Ind vs Pak मैच के कारण होटल की कीमतें आसमान छू रही हैं

Trident Hotel
दरअसल, भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) मैच के कारण अहमदाबाद में होटलों की कीमतें आसमान छू रही हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के जिन होटलों में एक रात का किराया 4000 हजार रुपये है. अब उनकी किस्मत 60,000 की हो गई है. वही स्टार होटल 2 रात के लिए 3,50,000 से ज्यादा चार्ज करेंगे . मोटे तौर पर कहें तो अहमदाबाद में होटलों की कीमतें लगभग 15 गुना बढ़ गई हैं.

प्रशंसक अस्पताल के बिस्तर बुक कर रहे हैं

Renaissance Hotel

मिली जानकारी के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच मैच के कारण न सिर्फ होटलों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है, बल्कि अन्य बुनियादी चीजों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है. आपको बता दें कि अहमदाबाद आने-जाने वाली फ्लाइट के टिकटों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा मालूम हो कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि होटल के महंगे होने के कारण फैंस इस मैच के लिए हॉस्पिटल बेड बुक कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के एक अस्पताल में काम करने वाले डॉ. पारस शाह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) मैच देखने के लिए प्रशंसकों को होटल में कमरा नहीं मिलने पर वे अस्पताल के बिस्तर बुक कर रहे हैं. अब चूंकि यह एक अस्पताल है तो वे फुल बॉडी चेकअप के लिए अपॉइंटमेंट ले रहे हैं और सामान्य से लेकर लग्जरी कमरे तक बुक कर रहे हैं। ताकि उनके दोनों मकसद पूरे हो सकें.

Ind vs Pak मैच को लेकर उत्साह

आपको बता दें कि इस मैच का क्रेज फैंस के बीच काफी देखने को मिला है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस मैदान पर फाइनल समेत पांच मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन फैंस में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak)के बीच होने वाले मैच को लेकर ज्यादा उत्साह दिख रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.32 लाख प्रशंसक एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. इन दिनों होटलों की मांग बढ़ने के कारण कमरों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा सीएसके का साथ! अब इन खिलाड़ियों को भी रिलीज कर रही चेन्नई

team india india vs pakistan IND vs PAK World Cup 2023