बाबर ने अचानक छोड़ा पाकिस्तान, इस टीम से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का किया फैसला

Published - 13 Aug 2025, 08:20 AM | Updated - 13 Aug 2025, 08:31 AM

Babar Azam, Babar Hayat, Pakistan team

Babar : पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से क्रिकेट में उनका समय ठीक नहीं चल रहा है। पहले उनसे तीनों फ़ॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई। इसके बाद उन्हें टी20 टीम से भी बाहर कर दिया गया।

अब हालात ऐसे हैं कि दिग्गज खिलाड़ी और प्रशंसक भी बाबर को टीम से बाहर करना ही सही समझ रहे हैं। इन सबके बीच बाबर ने एक बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम छोड़ दूसरे देश के लिए खेलने का फैसला किया है।, क्या है मामला, आइए विस्तार से जानते हैं?

Babar ने छोड़ा पाकिस्तान

दरअसल, यहाँ हम बाबर आज़म की नहीं, बल्कि बाबर हयात (Babar) की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि बाबर हयात पाकिस्तानी मूल के हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी हैं। वो हॉन्ग कॉन्ग का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। अगर इस खिलाड़ी के जन्म की बात करें तो उनका जन्म 5 जनवरी 1992 को पाकिस्तान के पंजाब में हुआ था। वो अभी 22 साल के हैं।

बाबर हयात ने हांगकांग के लिए अच्छी पारी खेली

बाबर(Babar) हयात की बल्लेबाज़ी की बात करें तो वह दाएं हाथ के बल्लेबाज़ और हांगकांग टीम के पूर्व कप्तान हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 1 मई 2014 को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अपना वनडे डेब्यू किया था। इसके अलावा, उन्होंने 16 मार्च 2014 को नेपाल के ख़िलाफ़ अपना टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी टीम के लिए कई अहम पारियाँ खेली हैं और एक विस्फोटक बल्लेबाज़ के तौर पर जाने जाते हैं।

बाबर का टी20 में ऐसा रहा है अब तक का प्रदर्शन

बाबर हयात (Babar) हांगकांग टीम के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। टी20 में एक पारी में सबसे ज़्यादा रन (122 रन) बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। इसके अलावा, टी20 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 51 मैचों में 1104 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 30 और स्ट्राइक रेट 136 का है। उनका सर्वोच्च स्कोर 122 रन है, जो टी20 में हारने वाली टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

वनडे क्रिकेट में कर चुके हैं कमाल

बाबर हयात (Babar) के वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 22 मैचों में 784 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 39 और स्ट्राइक रेट 89 रहा है।

एशिया कप 2025 में नज़र आएंगे बाबर

गौरतलब है कि बाबर हयात (Babar) एशिया कप 2025 में हांगकांग के खिलाफ खेलते नज़र आएंगे। एशिया कप का आयोजन अगले महीने होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाला है। बता दें कि पिछली बार जब हांगकांग की टीम एशिया कप में खेली थी, तो उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

हांगकांग ग्रुप बी में है शामिल

इस बार हांगकांग अपने ग्रुप में कम से कम दो मैच जीतने की कोशिश करेगा। बता दें कि हांगकांग की टीम ग्रुप बी में है। उनके साथ ही इस ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफग़ानिस्तान और श्रीलंका भी है। मालूम हो कि ग्रुप स्टेज में जो भी टीम 3 में से 2 मैच जीतेगी, वही टीम अगले दौर में जाएगी। इसका मतलब है कि वे सुपर 4 राउंड में पहुँचेंगे।

एशिया कप 2025 में हांगकांग का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार

तारीखमैचसमय (IST)स्थान
9 सितंबर, 2025अफगानिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्गशाम 7:30 बजेशेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
11 सितंबर, 2025बांग्लादेश बनाम हॉन्गकॉन्गशाम 7:30 बजेशेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी
15 सितंबर, 2025श्रीलंका बनाम हॉन्गकॉन्गशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

ये भी पढिए : रोहित-विराट पर चला BCCI का डंडा, वर्ल्ड कप 2027 का हिस्सा बनने के लिए रखी ये शर्त सामने

Tagged:

babar azam PAKISTAN TEAM cricket news Babar Hayat Babar
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर