जो विराट 10 साल में नहीं कर पाए बाबर ने 6 साल में कर दिखाया, T20I में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
जो विराट 10 साल में नहीं कर पाए बाबर ने 6 साल में कर दिखाया, T20I में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Babar Azam: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 7 टी20 मैचों की सीरीज का छठा मैच शुक्रवार का लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 169 रन का स्कोर बनाया जिसको इंग्लैंड ने सिर्फ 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. लेकिन इस हार में भी पाकिस्तानी कप्तान और शानदार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने कोहली के एक 'विराट' रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

कोहली के रिकॉर्ड की Babar Azam ने की बराबरी

Babar Azam Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 87 रन की तूफानी पारी खेल कर 3000 रनों का आकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने सबसे तेज़ 3000 रन बनाने के मामले में भी विराट कोहली की बराबरी की है. उन्होंने इस आंकडें को 81 पारी खेलकर पार किया था. बाबर आज़म ने 81 पारियों में 43 से ज्यादा की औसत से 3035 रन बनाए है. लेकिन अगर बात करे सबसे कम समय में आंकड़ा पार करने की तो उसमें बाबर ने सभी को पीछे छोड़ दिया है.

विराट ने सबसे तेज तीन हजार रन बनाने के लिए 10 साल, 275 दिन लिए, तो गप्टिल ने 12 साल 261 दिन. रोहित ने 14 साल और 50 दिन का समय लिया, तो स्टिरलिंग ने 13 साल और 63 दिन, लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) ने सिर्फ 6 साल और 23 दिन के भीतर सबसे तेज तीन हजार रन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाने का कारनामा करते हुए इस मामले में खुद को शीर्ष पर बैठा लिया.

3000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पांचवें खिलाड़ी

Babar Azam

81 पारियों में 3000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले बाबर आज़म (Babar Azam) दुनिया के पांचवे बल्लेबाज़ है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में तीन हज़ार से ज्यादा रन बनाए है. उनसे पहले यह कारनामा विराट कोहली, रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल और आयरलैंड के पीआर स्टिरलिंग कर चुके है. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में आज़म चौथे नंबर पर आते है. उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा (3694 रन), विराट कोहली (3663 रन), मार्टिन गप्टिल (3497 रन) है. पॉल स्टर्लिंग ने अभी तक 3011 रन बनाए है.

T20I क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

विराट कोहली- 81

बाबर आजम- 81

मार्टिन गप्टिल- 101

रोहित शर्मा- 108

पॉल स्टर्लिंग- 113

Virat Kohli Rohit Sharma babar azam PAK vs NZ