Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है. PCB ने टी20 विश्व कप 2024से पहले बाबर आजम (Babar Azam) को दोबारा सीमित ओवरों कप्तान घोषित किया. इसके पीछे सोच तो यह थी कि टीम का प्रदर्शन परवान चढ़ेगा. लेकिन, पाकिस्तान का सूर्य निकलने से पहले ही अस्त हो गया.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टी20 विश्व कप 2024 के टाइटल का ख्वाब देखने वाली टीम पाकिस्तान नॉकआउट मैचों का भी सफर तय ना कर सकी और USA में बुरी तरह से जलील होना पड़ा. इस बीच बड़ी जानकारी यह आ रही है कि बाबर जिस खिलाड़ी को अपने भाई की तरह मानते थे उस खिलाड़ी ने भी पाकिस्तान छोड़ इंग्लैंड से खेलने का फैसला कर लिया है.
Babar Azam का भाई पाक नहीं टीम का होगा हिस्सा
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद है. PCB ने उन्हें आजम (Babar Azam) की जगह कप्तान नियुक्त किया गया था.
- दोनों खिलाड़ियों में अच्छे रिश्ते हैं. कप्तानी से हटाए जाने के बाद बाबर ने मसूद के साथ भाई की तरह व्यवहार दिया.
- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाबर ने शान की काफी मदद की थी. वहीं इस बीच बड़ी जानकारी आई है
- शान मसूद ने इंग्लैंड में कउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने का मन बना लिया है. वह यॉर्कशायर की टीम का हिस्सा होंगे.
- हालांकि, उनके इस नीजी फैसका फैंस सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं. उनका मानना हैं कि चंद पैसों के लिए नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी पर फोकस करना चाहिए
Shan masood Pakistan test captain playing for Yorkshire.
— Cricketfanman (@Cricketfanman11) July 24, 2024
शान मसूद का इंग्लैंड में फ्लॉप शॉ जारी
- पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद का काउंटी क्रिकेट में सफर कोई खास नहीं रहा है.
- यॉर्कशायर की टीम ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया. लेकिन, मसूद रन बनाने के लिए संघर्ष ही करते हुए नजर आए.
- उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतकीय पारी खेली. उनके बल्ले सर्वाधिक 61 रनों की पारी निकली.
- जबकि 2 बार शान अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं 5 पारियों में 20 रनों का आकंड़ा नहीं छू सके.
इंटरनेशनल क्रिकेट में भी आकंडे़ नहीं हैं कोई खास
- शान मसूद के इंटरनेशनल करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 33 टेस्ट में 28.67 की औसत से सिर्फ 1778 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है.
- जबकि वनडे में 9 मैच खेले हैं. जिसमें 18.11 की खराब औसत से 163 रन बनाए हैं. वहीं 19 टी20 मैचों की 17 पारियों में 395 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले.