"IPL में बाबर आजम 20 करोड़ के ऑफर को भी लात मार देंगे", इस पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बेतुका बयान, सुनकर खौलेगा खून

Published - 10 May 2024, 11:38 AM

"IPL में बाबर आजम 20 करोड़ के ऑफर को भी लात मार देंगे", इस पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बेतुका बयान, सु...

Babar Azam: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय लीग है. इस लीग में खेलने की ख्वाहिश दुनिया का हर क्रिकेटर रखता है. इसकी वजह लीग में मिलना वाला बेशुमार पैसा और खेल का उच्च स्तर है. इस बात को पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया स्वीकार करती है. लेकिन पाकिस्तानियों की आदत हर विषय और हर चीज की तुलना भारत से करने की.

तुलना करने में वे हर बार जलील होते हैं इसके बावजूद भारत, भारतीय क्रिकेट और आईपीएल को छोटा दिखाने और खुद बड़ा दिखाने की कोशिश नहीं छोड़ते. इस अंधी रेस में कुछ क्रिकेटर्स को छोड़ दिया जाए तो पाकिस्तान के आधिकांश छोटे बड़े शामिल हैं. अब पाकिस्तान का एक पूर्व खिलाड़ी मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बारे में बयान देकर फिर से सुर्खियों है.

20 करोड़ ठुकरा देंगे Babar Azam

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बाबर आजम (Babar Azam) और आईपीएल को लेकर एक हास्यास्पद बयान दिया है.
  • रमीज ने कहा है कि अगर आईपीएल की कोई फ्रेंचाइजी बाबर आजम को 20 करोड़ रुपये भी दे तो भी वे आईपीएल में नहीं खेलेंगे. इसकी वजह राजा ने बाबर की पाकिस्तान प्रेम यानी देश प्रेम बताया है.

उड़ रहा मजाक

  • पीसीबी का अध्यक्ष बनने के बाद से लगातार रमीज राजा (Ramiz Raja) बड़बोलेपन के शिकार रहे हैं. पद से हटने के बाद भी उनकी ये आदत जा नहीं रही है.
  • पीसीबी अध्यक्ष रहते हुए भी उन्होंने विश्व कप में पाकिस्तान टीम के भारत नहीं आने की बात कही थी और वे खुद कमेंटेटर बनकर भारत आ गए थे जिसके बाद उनका जमकर मजाक उड़ा था.
  • ऐसा कहा जाता है कि बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं. इस वजह से भी बाबर का नाम लेकर अपनी दुकान चलाते हैं.
  • पीसीबी अध्यक्ष रहते हुए भी उन्होंने बाबर की नाकामियों को छुपाते हुए उनका समर्थन कर आलोचना झेली थी. उनका बाबर से शादी करने वाला बयान भी काफी सुर्खियों में रहा था.
  • अब रमीज राजा एक नया शो लेकर आ रहे हैं जिसमें गेस्ट के रुप में उन्होंने बाबर को बुलाया है. अब बाबर के बारे में उन्हें कुछ ऐसा बयान देना था जो उन्हें सुर्खियों में ले आए और उन्होंने वही किया है जिसके बाद वे फिर से ट्रोल हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं- द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होते ही ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बनेगा हेड कोच! टीम इंडिया की जीत के लिए BCCI ने तैयार किया मास्टर प्लान

सच्चाई क्या है?

  • रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा है कि देश भक्ति की वजह से बाबर आजम (Babar Azam) आईपीएल का 20 करोड़ का ऑफर ठुकरा देंगे. अगर ऐसी बात है तो फिर बाबर बांग्लादेश प्रीमियर लीग और श्रीलंका प्रीमियर लीग में क्यों खेलते हैं.
  • क्या वहां खेलने से उनकी देशभक्ति में कमी नहीं आती. सच्चाई ये है कि बाबर आजम जैसा बल्लेबाज आईपीएल में मुश्किल से बिकेगा. बीपीएल और लंका प्रीमियर लीग छोड़ दें तो बाबर द हंड्रेड में नहीं बिकते, बीबीएल में भी उनका खरीददार नहीं है.
  • ये इस बात का सबूत है कि बाबर की क्वालिटी बड़े टी 20 लीग लायक नहीं है. रमीज राजा का बयान हवा हवाई है और उसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है.

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने अपने फेवरेट खिलाड़ियों को टीम में जगह देने के लिए ईशान-अय्यर के खिलाफ रची साजिश! खुद जय शाह ने किया खुलासा!

Tagged:

babar azam ipl Ramiz Raja PCB Pakistan Cricket Team INDIAN PREMIER LEAGUE
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.