"टेस्ट में हमारे प्रदर्शन को नजरअंदाज कर दिया", लगातार बल्ले से फ्लॉप चल रहे बाबर आजम ने अपनी नाकामियों पर डाला पर्दा, दिया अजीबो-गरीब बयान

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"टेस्ट में हमारे प्रदर्शन को नजरअंदाज कर दिया", लगातार बल्ले से फ्लॉप चल रहे बाबर आजम ने अपनी नाकामियों पर डाला पर्दा, दिया अजीबो-गरीब बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) रेड बॉल क्रिकेट की बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। इग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भी बाबर के बल्ले ने निराश ही किया था। हालांकि, उन्होंने कीवी टीम के विरूद्ध पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन, इस मुकाबले को ड्रॉ कराने से नहीं रोक सके। वहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। लेकिन, अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए उन्होंने बड़ा अजीबो-गरीब बयान दिया है।

Babar Azam का रेड़ बॉल की तुलना में व्हाइट बॉल में शानदार प्रदर्शन

Babar Azam Cover Drive: बाबर आजम के कवर ड्राइव को अब पाकिस्तान के बच्चे पढ़ेंगे: Check OUT

बाबर आजम (Babar Azam) व्हाइट बॉल की तुलना में रेड बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हीं की कप्तानी में पाक टीम इस साल टी20 एशिया कप और टी20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में प्रवेश करने में कामयाब रही थी। हालांकि, उन्हें एशिया कप में उन्हें पहले श्रीलंका से कारी शिकस्त मिली। उसके बाद इग्लैंड टीम ने उनके विश्व कप जीतने के सपने को तोड़ा। लेकिन इन सब के बावजूद भी बाबर खिलाड़ियों और टीम की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। इसी बीच बाबर ने पीसीबी पॉडकास्ट के एक विशेष संस्करण में कहा कि,

"व्हाइट-बॉल क्रिकेट में हमारे प्रदर्शन ने रेड-बॉल क्रिकेट में हमारी उपलब्धियों को पीछे छोड़ दिया। हम संयुक्त अरब अमीरात और आस्ट्रेलिया में फाइनल में पहुंचे। हालांकि हमने उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया जैसा कि हमने रेड-बॉल क्रिकेट में उम्मीद की थी, तीन टीमें पाकिस्तान से ऊपर रहीं। पाकिस्तान में खेला जिसने हमें सीखने का एक बड़ा अवसर प्रदान किया और हमारे प्रशंसकों का मनोरंजन भी किया।" 

बता दें कि पाक क्रिकेट टीम ने इस साल पाकिस्तानी सरजमीं पर 8 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4 मैच हारे भी हैं तो 4 मैच जैसे-तैसे ड्रॉ कराने में कामयाब रहे है। इसी साल पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें 1-0 से करारी शिकस्त दी। इसके बाद इग्लैंड टीम ने 3-0 से सूपड़ा साफ किया।

Babar Azam 2022 में सबसे सफल बल्लेबाज

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस बड़े अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट, इन खिलाड़ियों से होगी टक्कर

बाबर आजम (Babar Azam) का साल 2022 बेहद शानदार रहा था। उन्होंने इस साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 44 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 2,588 रन निकले। इसके साथ ही वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे सफल बल्लेबाज बनकर उभरे। बाबर ने इस बारे में बातचीत करते हुए आगे कहा,

"टी20 क्रिकेट में, मेरा पसंदीदा मैच एशिया कप के रिपीट मैच में भारत के खिलाफ जीत था। क्योंकि फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच था। टेस्ट क्रिकेट में, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत गॉल में हमने मुश्किल विकेट पर छह विकेट के नुकसान पर 342 रनों का पीछा किया था। अब्दुल्ला शफीक ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया, जब उन्होंने नाबाद 160 रन बनाए।"

बाबर (Babar Azam) का मानना है कि गॉल में मिली जीत इस साल पाक टीम  की सबसे यादगार जीत में से एक रही है। इसी मुकाबले से पाक खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस भी बढ़ा था। हालांकि, उनका यह प्रदर्शन इसके बाद होम सीरीज में बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला है।

babar azam Pakistan Cricket Team PCB बाबर आजम PAK vs NZ