"कप्तानी कब छोड़ोगे", बाबर आजम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मचा बवाल, पत्रकार के तीखे सवाल पर तिलमिला गए पाक कप्तान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Babar Azam

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच सोमवार यानी 9 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर छूट जाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) वनडे सीरीड पर कब्जा जमाना चाहेंगे. इस मैच पहले बाबर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसमें एक पत्रकार ने आजम से खराब कप्तानी पर ऐसा सवाल पूछ लिया. जिसके बाद कप्तान बुरी तरह से बिलबिला गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पत्रकार के सवाल पर Babar Azam हुए आग बबूला

Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी खराब कप्तानी को लेकर फैंस के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं. क्योंकि पाकिस्तान ने उनकी टेस्ट कप्तानी में पिछले 9 मैचों में हार का सामना करा है. जिसकी वजह से उनसे टेस्ट टीम की कमान छिने जाने की मांग की जाने लगी है.

वह 9 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. बाबर ने इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का सामना किया. जिसमें एक पत्रकार नें टेस्ट कप्तानी से हवाले से सवाल पूछते हुए कहा कि

''बाबर आप बिला शुबाह एक अजीम बल्लेबाज बनने की राह पर है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है लेकिन मांझी में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और सईद अनवर जैसे बल्लेबाज हुए हैं. ये कभी अच्छे कप्तान साबित नहीं हुए.

आप रेड बॉल में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाए हैं. उस पर आप वाकई समझते हैं कि अच्छे कप्तान साबित हो रहे हैं या फिर टेस्ट कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. जिससे आपका अजीम बल्लेबाज बन्ने का सफर आसान हो. ''

बाबर आजम ने दिया गोलमोल जवाब

Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) पत्रकार यह सवाल सुन्ने के बाद पुरी तरह से पीले पड़ गए और उनके चेहरे पर मायूसी मातम सा पसर गया. कप्तान खुद जानते हैं कि उनका हालंकि कप्तानी का ग्राफ काफी गिरा है.

क्योंकि एशिया कप से लेकर विश्व कप जैसे वड़े टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा ऐसे में उनसे कप्तानी छोड़ने का सवाल पूछा जाना लाजमी था. वही वह कप्तानी छोड़ने वाले इस सवाल का गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि,

''मेरे ख्याल से अभी फाइल बॉल की क्रिकेट हो रही है. टेस्ट को फिलहाल हमें भूल जाना चाहिए. अगर आपके पास सफेद बॉल से रिलेटिड सवाल है तो पूछिए.'' 

पूरा वीडियो यहां देखें...

यह भी पढ़े: विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की प्राइवेट चैक हुई लीक, BCCI की इस VIDEO से हुआ सनसनीखेज खुलासा

babar azam PAK vs NZ 2023