Virat Kohli: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबला बारिश के कारण अब रिजर्व डे hj कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. बारिश की वजह से जब मैच को रोका गया तब तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे. वहीं 11 सितंबर को यहीं से खेल को दोबार शुरु किया.
विराट कोहली और केएल राहुल बैटिंग करने आए. वहीं इस मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करने के लिए बेवजह रिव्यू ले लिया. जिसकी वजह से कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीजियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
Virat Kohli के लिए बाबर ने बेवजह लिया रिव्यू
विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के खिलाफ रिजर्व डे पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में नजर आए. जिसकी वजह से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) काफी परेशान नजर आए. उन्होंने विराट को आउट करने लिए 27वें ओवर में तेज गेंदबाज नसीन शाह को गेंद थमाई.
इस ओवर की पांचवी गेंद पर विराट कोहली ने फ़्लिक करने का मन बनाया. लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हो सका और गेद विराट की थाई पर लगकर कीपर के पास चली गई. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अंपायर पर दबाव बनाते हुए जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने नोट आउट करार दिया.
पाकिस्तान ने अपना ज़ाया किया दूसरा रिव्यू
बाबर विराट कोहली को आउट करने किए बेताब दिखे. बाबर ने बिना सोचे समझे रिव्यू ले लिया. मगर विराट पूरी तरह से आश्वस्त थे कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ. इसलिए वह काफी बाबर की बेवकूफी पर मुस्कुरा रहे थे. रिव्यू में देखा गया कि गेंद सिर्फ़ पैड पर ही लगी थी. हालांकि बाद में विराट भी बाबर को इशारा कर रहे थे कि गेंद बल्ले से नहीं थाई पर लगी है. लेकि बाबर ने किसी नहीं मानी. इस तरह पाकिस्तान ने अपना दूसरा रिव्यू भी ज़ाया किया.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1701196602294292927
यह भी पढ़े: गौतम गंभीर ने इस फ्लॉप खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उठाई मांग, बोले – उसके बिना जीत नहीं…”