VIDEO: "BH*%$ का किंग है ये", PSL में फ्लॉप होने पर बाबर आजम की हुई गजब बेइज्जती, पाकिस्तानी फैंस ने ही दी गंदी-गंदी गालियां

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Babar Azam Get Trolled in PSL

पाकिस्तान प्रीमियर लीग की शुरूआत 13 अप्रैल से हो चुकी है। इस लीग में एक से बढ़कर एक मैच खेले गए। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है। इस लीग का 5वां मुकाबला मुल्तान सुल्तान और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया। इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam ) की टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच के साथी ही बाबर आजम की बीच में मैदान में जनकर फजीहत हो गई है। मैदान में मैच देखने आए दर्शको ने उनका जमकर मजाक उड़ाते हुए बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Babar Azam को फैंस ने सरेआम दी गाली

Mohammad Amir breaks silence on throwing ball towards Babar Azam in PSL match | Cricket - Hindustan Times

दरअसल, वायरल वीडियो में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम की इज्जत की जमकर धज्जियां उड़ रही है। फैंस उनकी अक्सर तुलना कोहली के साथ  करते है। लेकिन, इस बार मंजर कुछ और ही था। इस बारी फैंस ने बाबर आजम (Babar Azam) को आड़े हाथो ले लिया है। मैच के दौरान बाबर आजम 9 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौट रहे थे।

उसी वक्त भड़के हुए फैन ने बाबर आजम को सरेआम गाली देना शुरू कर दिया। वीडियों में फैंस अपशब्द कहते हुए साफतौर पर सुने जा सकते है। कुछ गालियां तो ऐसी है जिसे हम अपने आर्टिकल में लिख भी नहीं सकते है। इसी बीच एक फैन ने कहा, "घंटे का किंग।"

https://twitter.com/javedan00643948/status/1626911843410382853?s=20&fbclid=IwAR3iyR-k5FA5RjHkdw7YlIbEqeWXAI4gc-rZ7gF9PDt-yhmFml6KQ8gMD5s

बाबर की टीम की हुई शर्मनाक हार

Babar Azam PSL salary 2023 per season: Babar Azam price in PSL in INR - The SportsRush

मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले कप्तानी करने का फैसला किया था। जो कि काफी ज्यादा असरधार साबित रहा। रिजवान और रूसो की आतिशी अर्धशतकीय पारी की बदौलत बाबर आजम (Babar Azam) एंड कम्पनी के सामने 211 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा।

रूसो ने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 36 गेंदो में 75 रनों की धमाकेदार खेली। उनकी इस पारी में 12 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबर की पूरी टीम 154 रनों पर ढे़र हो गई। मुल्तान ने इस मुकाबले को 56 रनों से जीता।

babar azam Mohammad Rizwan psl 2023