Babar Azam: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेला गया था. बारिश की वजह से ये मैच पूरा नहीं हो सका था और स्थगित कर दिया गया था. सुपर 4 में एकबार फिर भारत और पाकिस्तान 10 सितंबर को आमने-सामने होने वाले हैं. ऐसे में इस मैच को लेकर दोनों ही टीमीं की तरफ से बयान बाजी का दौर शुरु हो चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भी भारत के साथ होने वाले मैच से पहले बड़ा बयान दिया है.
बाबर आजम का बयान
भारत के साथ 10 सितंबर को होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा, '10 सितंबर को हमारे सामने भारतीय टीम की चुनौती होगी. भारत एक मजबूत टीम है लेकिन हम इस चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम मैच में अपना 100 प्रतिशत देंगे. भारत के खिलाफ जीत हमारे आत्म विश्वास को बढ़ाएगी.' बाबर आजम के बयान से स्पष्ट होता है कि वे भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मैच पर बारिश का साया
भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेला गया मैच बारिश की वजह से धुल गया था. अगला मैच कोलंबों में 10 सितंबर को खेला जाना है. सुपर 4 का ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है. मौसम विभाग के मुताबिक इस मैच पर भी बारिश का खतरा है. अगर ये मैच भी बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाता है तो ये दोनों टीमों के करोड़ों फैंस के लिए बड़ी मायूसी होगी.
पाकिस्तान शानदार फॉर्म में
एशिया कप 2023 का होस्ट पाकिस्तान शानदार फॉर्म में है. पहले मैच में नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारत के खिलाफ भी पाक की स्थिति बेहतर थी. इसके बाद सुपर 4 के पहले मैच पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. टूर्नामेंट में पाकिस्तान की अबतक की सफलता में उसके तेज गेंदबाजों का अहम रोल रहा है.
शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से विपक्षी टीम के लिए मुश्किल खड़ी करते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाई. एशिया कप 2023 के टॉप 3 गेंदबाज ये ही हैं. भारतीय टीम को अगले मैच में इन गेंदबाजों से बचकर रहना होगा.
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 छोड़ इस देश को सपोर्ट करने पहुंचे एमएस धोनी, मैच की वायरल VIDEO देख निराश हुए फैंस