बाबर आजम ने फिर रचा इतिहास, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए हासिल की बड़ी उपलब्धि

author-image
Shilpi Sharma
New Update
बाबर आजम ने फिर रचा इतिहास, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए हासिल की बड़ी उपलब्धि

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अब एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल कर ली है. इन दिनों पूरी टीम जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंची हुई है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेला जा रही थी. 25 अप्रैल को इस श्रृंखला का आखिरी मुकाबले खेला गया था. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 24 रन से करारी शिकस्त देते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. इसी के साथ कप्तान ने भी एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है.

बाबर आजम ने फिर रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि

Babar Azam

दरअसल टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है. 20 ओवर की सीमित फॉर्मेट में बाबर सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. यह रिकॉर्ड उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 (ZIM vs PAK) मुकाबले में बनाया है.

खास बात तो यह है कि, बाबर आजम (Babar Azam) ने यह कारनामा टी-20 मैच की 52वीं पारी में करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने यह कीर्तिमान टी-20 फॉर्मेट की 56वीं पारी में हासिल किया था.

विराट कोहली को बाबर ने छोड़ा पीछे

publive-image

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल के 51 मैच की 49 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 1940 रन बना लिए थे. जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 17 अर्धशतक निकले थे. हालांकि हाल ही में हुई सीरीज के पहले मैच में बाबर केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे.

दूसरे मुकाबले  में बाबर आजम (Babar Azam) के बल्ले से 41 रन निकले थे. इस फॉर्मेट में 2 हजार रन पूरा करने के लिए तीसरे मैच में बाबर को सिर्फ 17 रन की आवश्यकता था. उन्होंने तीसरे मैच में एक बार फिर 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का टैग अपने नाम कर लिया.

कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बाबर ने हास्लि किया यह कीर्तिमान

publive-image

बाबर आजम (Babar Azam) ने 2 हजार रन बनाने की उपलब्धि जहां 52वीं पारी में की है. तो वहीं विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में 2 हजार रन पूरे करने के लिए कुल 56 पारी खेलनी पड़ी थी. जबकि बाबर ने 4 पारी पहले ही यह रिकॉर्ड बना लिया है. फिलहाल टी20 में सबसे तेज एक हजार रन बनाने की बात करें तो यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान के नाम दर्ज है.

उन्होंने महज 24 पारी में ही ये इतिहास रच दिया था. तो वहीं बाबर ने 26 पारी में जबकि विराट कोहली ने 27 पारी में 1 हजार रन पूरे किए थे. हाल ही में वनडे रैंकिंग में भी बाबर ने कोहली को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया था.

विराट कोहली बाबर आजम डेविड मलान