विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं बाबर आजम, अब ये कारनामा कर बने रन मशीन के लिए बड़ा खतरा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Babar azam has scored 837 runs in his last 10 ODI innings

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से एक बाद एक बड़ी पारी देखने को मिल रही है. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में 91 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वो अपना शतक पूरा करने से 9 रनों से चूक गए. इसके बावजूद भी उन्होंने इस पारी के दम एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. बाबर एक के बाद एक विराट कोहली के रिकॉर्ड्स को तोड़ते चले जा रहे हैं. चलिए आपको बताते कि उन्होंने इस बार विराट का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा है?

इस मामले में Babar Azam ने विराट को छोड़ा पीछे

babar azam will never go through a bad phase long time like virat kohli Said Aaqib Javed

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने रविवार (21 अगस्त) को नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया. आजम ने 125 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 91 रनों की पारी खेली. दिलचस्प बात यह कि उनके बल्ले से 10 पारियों में 9 बार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. इसी के साथ बाबर ने 10 पारियों में 93 की औसत से 837 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं.

बाबर आजम की नीदरलैंड के खिलाफ यह 90वीं पारी थी. वह पहली 90 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के आगे निकल गए हैं. कोहली ने पहली 90 पारियों में 3899 रन बनाए थे, जबकि आजम ने 90 पारियों में 4664 रन बनाकर किंग कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

ऑलओवर विराट से काफी पीछे हैं बाबर

Aaqib Javed Babar and Virat

वर्ल्ड क्रिकेट में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं. जिसकी वजह से बाबर आजम (Babar Azam) उनके रिकॉर्ड्स की आसानी से बराबरी कर पा रहें है. अगर पिछले ढाई सालों से विराट का बल्ला चला होता तो बाबर कभी भी कोहली का पीछा नहीं कर पाते.

अगर विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम के ऑलओवर रिकॉर्ड्स पर नजर डाला जाए, तो बाबर कोहली के सामने कहीं नहीं टिकते हैं. क्योंकि विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं. उनके नाम 70 शतक दर्ज है. जबकि बाबर के कुल 25 शतक हैं. वहीं कोहली वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. जबकि बाबर के वनडे में 5 हजार रन भी पूरे नहीं हैं.

Virat Kohli indian cricket team babar azam Pakistan Cricket Team IND vs PAK Virat Kohli records Babar Azam Latest News