"10 जन्म में भी विराट की बराबरी नहीं कर सकता", जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर OUT हुए बाबर आजम, भारतीय फैंस ने जमकर लिए मजे

Published - 27 Oct 2022, 01:35 PM

Babar Azam Trolled vs ZIM

PAK vs ZIM: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टी20 विश्वकप 2022 में रनों की तलाश में है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ बिना खाता खोले आउट होने वाले बाबर अब जिम्बाब्वे के खिलाफ भी सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। दोनों टीमें पर्थ में भिड़ रही थी।

जहां जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक के लिए 130 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के कप्तान महज 4 रनों का योगदान देकर चलते बने। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Babar Azam जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 रन बनाकर हुए आउट

Babar Azam of Pakistan bats during the ICC Men's T20 World Cup match between Pakistan and Zimbabwe at Optus Stadium on October 27, 2022 in Perth,...

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से बाबर आजम (Babar Azam) पर निर्भर रहता है। मौजूदा समय में वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-4 पर काबिज है। लेकिन बीते कुछ महीनों से उनके खेल में निरन्तरता नहीं दिखाई दे रही है। एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शनके बाद अब बाबर का बल्ला टी20 विश्वकप 2022 में भी खामोश है। भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में वह पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे और अब कमजोर टीम जिम्बाब्वे के सामने भी बाबर सिर्फ 4 रन बना कर आउट हो गए।

जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हो रही है। जिसमें से बहुत से लोगों ने बाबर (Babar Azam) की विराट के साथ तुलना पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक फैन का मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान 10 जन्म में भी विराट कोहली के खेल की बराबरी नहीं कर पाएंगे। बाकी फैंस के रिएक्शन आप नीचे देख सकते हैं।

Babar Azam को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल

https://twitter.com/Cgdasjaihind/status/1585621938239479808?s=20&t=7uZrVUtS8TolgOjBvPV8tQ

Tagged:

Virat Kohli T20 World Cup 2022 babar azam PAK vs ZIM