"भाई तू सिर्फ नेपाल से खेल", बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों में 9 रन बनाने पर ट्रोल हुए बाबर आजम, हो गई मीम्स की बरसात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"भाई तू सिर्फ नेपाल से खेल", बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों में 9 रन बनाने पर ट्रोल हुए Babar Azam, हो गई मीम्स की बरसात

Babar Azam: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच कोलकाता में खेला गया. बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय  लिया. बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल सकीं और 45.1 ओवर में 204 ढेर हो गई.

वहीं पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 32.3 ओवर में हासिल कर लिया. मगर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बार फिर अहम मुकाबले में निराश किया. वह 16 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर बुरी तरह से भड़क गए और कप्तान को जमकर ट्रोल किया.

Babar Azam ने अहम मुकाबले में कटाई नाक

Image

बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहम था. क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह बेहतर रन रेट से जीतना काफी अहम मैच था. इस मैच को जीत 30 ओवर मे जीतने के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट नेगेटिव से पॉजिटिव हो जाएगा. जिसके लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजों पूरें इंटेंट के बल्लेबाजी की. वह अपनी इस मंशा में कामयाब भी रहे.

लेकिन कप्तान बाबर (Babar Azam) ने अपने प्रदर्शन से पूरे विश्व कप 2023 में निराश किया. अब्दुला शफीक के आउट होने के बाद बाबर क्रीज पर आए. उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की और 16 गेंदों में 9 रन बनाकर चलते बनें.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से भड़क गए. एक यूजर ने लिखा कि ''बाबर नेट रन रेट की वॉट लगाने आए थे''. वहीं दूसर यूजर ने लिखा कि ''इस विचारे के दिन बुरे चल रहे हैं''. इसके अलावा बहुत से फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि "इसे सिर्फ नेपाल-जिम्बाब्वे के साथ खेलना चाहिए" सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

सोशल मीडिया पर बांग्लादेश का बना मजाक

https://twitter.com/1m_lucifer45/status/1719360016397054213

यह भी पढ़े: “मैं हमेशा टीम के लिए…” सेल्फिश कहलाये जाने पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

babar azam World Cup 2023 PAK vs BAN 2023