"बाप को दुखी करके बेटा कभी खुश नहीं रह सकता", फाइनल में Babar Azam की सुस्त पारी पर भारतीय फैंस ने लिए मजे, पकिस्तानियों को दिखाया आईना

Published - 13 Nov 2022, 09:37 AM

Babar Azam Trolled vs England Final

PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल मुकाबले में एक धीमी पारी खेलकर आउट हुए। मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खिताबी जंग लड़ी गई। इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पाक टीम को पहली बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जहां उनके तेज गेंदबाजो ने विपक्षी टीम पर दबाव बनाया और फिर टी20 क्रिकेट में बाबर आजम के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी आदिल रशीद ने उन्हें चलता कर दिया। ऐसे में बाबर के सस्ते में आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिए।

Babar Azam ने फाइनल में 28 गेंदों में 32 रन बनाए

Babar Azam of Pakistan bats during the ICC Men's T20 World Cup Final match between Pakistan and England at the Melbourne Cricket Ground on November...

टी20 विश्वकप 2022 में बाबर आजम (Babar Azam) लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनकी फिफ्टी को दरकिनार कर दिए जाए तो बाबर एक बड़ी पारी के लिए तरस रहे थे। हालांकि पिछले मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिए कि उनकी फॉर्म वापिस आ चुकी है।

लेकिन फाइनल में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पहले 6 ओवर में तेज गेंदबाजों के सामने वह तेज गति से रन बनाने में कामयाब नहीं हुए। वहीं फिर मिडल ओवर में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर दांव खेलते हुए आदिल रशीद के रूप में अपना विकेट टेकिंग गेंदबाज को अटैक में लेकर आए।

पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर ही रशीद ने बाबर (Babar Azam) को आपनी गूगली के जाल में फंसाते हुए आउट कर दिया। इस तरह पाकिस्तानी कप्तान की 28 गेंदों में 32 रनों की धीमी पारी का अंत हुआ। जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस के दिल टूट गए वहीं भारतीय फैंस ने उनके जख्मों पर नमक छिड़कते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा Babar Azam का मजाक

https://twitter.com/Gaurav_jha13/status/1591718094627811335?s=20&t=XC0Puou_ybPsEuMHJtu9BQ

https://twitter.com/iamrjstark/status/1591719455876616193?s=20&t=XC0Puou_ybPsEuMHJtu9BQ

https://twitter.com/Andy97236068/status/1591720108212293632?s=20&t=XC0Puou_ybPsEuMHJtu9BQ

https://twitter.com/122_Notout/status/1591719426264805376?s=20&t=XC0Puou_ybPsEuMHJtu9BQ

https://twitter.com/PankajY91540069/status/1591719671031791619?s=20&t=XC0Puou_ybPsEuMHJtu9BQ

https://twitter.com/gurudattaispog/status/1591722161894719488?s=20&t=XC0Puou_ybPsEuMHJtu9BQ

https://twitter.com/Abdulla85366071/status/1591722116440887297?s=20&t=XC0Puou_ybPsEuMHJtu9BQ

Tagged:

babar azam ENG vs PAK T20 World Cup 2022 ENG vs PAK 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.