"ये चला था किंग कोहली की बराबरी करने", SA के खिलाफ शर्मनाक तरीके से आउट हुए बाबर आजम, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई धज्जियां

author-image
Rahil Sayed
New Update
Babar Azam

Babar Azam: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सुपर 12 स्टेज का 36वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि इतना असरदार साबित नहीं हुआ. पाक ने पॉवरप्ले के अंदर-अंदर ही अपने तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों को खो दिया. लेकिन उनमें से सबसे ज़्यादा निराश एक बार फिर बाबर आज़म ने किया. जो एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सस्ते में अपनी विकेट गंवा कर वापसी पवेलियन लौट गए. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी (Babar Azam) जमकर आलोचना कर रहे हैं और साथ ही उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

Babar Azam सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

Babar Azam

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 गेंदों का सामना कर महज़ 6 रन बनाकर एनरिख नॉर्खिया की गेंद पर कैच आउट हो गए. बाबर ने इस पारी में 40 के शर्मनाक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. इतना ही नहीं बल्कि उनके बल्ले से एक बाउंड्री भी देखने को नहीं मिली.

बाबर आज़म ने एक बार फिर अपनी खराब बल्लेबाज़ी से सबको निराश किया है. वह लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे हैं. आज़म ने रन ना बनाने के साथ-साथ गेंदें भी खराब की. ऐसा लग रहा था कि वह T20 नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. बाबर आज़म की इस निराशाजनक पारी के बाद उनकी सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आलोचना हो रही है. साथ ही फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं और उनके ऊपर अलग-अलग तरह के मीम भी शेयर कर रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/despicable_twts/status/1588089930202644480?s=20&t=XKCAV_ZGAvo3ko13e_WryA

https://twitter.com/ziagardezi/status/1588089915857928193?s=20&t=XKCAV_ZGAvo3ko13e_WryA

https://twitter.com/iRaaz_Veer/status/1588091187969552386?s=20

https://twitter.com/rkbro2507/status/1588091159196618752?s=20

https://twitter.com/columboclown/status/1588091135352008704?s=20

babar azam twitter reaction ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 PAK vs SA PAK vs SA 2022