बाबर जल्द बन सकते हैं दुल्हा!, लेकिन होने वाली बीवी के लिए रखी खास शर्त, उनके प्यार में देना होगा ये कड़ा इम्तिहान

Published - 08 May 2024, 04:00 PM

Babar Azam जल्द बन सकते हैं दुल्हा!, लेकिन होने वाली बीवी के लिए रखी खास शर्त, उनके प्यार में देना ह...

बाबर आजम (Babar Azam) को टी20 विश्व कप 2024 से पहले दोबारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सीमित ओवरों की कप्तानी सौंप दी गई है. उनके नेतृव में जून में शुरू हो रहे पाक टीम टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेगी. उससे पहले बाबर एक टीवी शॉ में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां इंटरव्यू में उनसे शादी करने के बारे में पूछा गया. उन्होंने हामी को भर दी. लेकिन, बाबर ने अपनी होने वाली दुल्हनियां के लिए अजीबों-गरीब शर्त लगा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Babar Azam की बीवी में होने चाहिए ये खूबी

  • क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा क्रिकेटर की शादी और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. बाबर आजम (Babar Azam) क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम है. उनकी एक लंबी फैन फॉलोइंग है. फैंस उनकी शादी के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं.
  • वहीं बाबर आजम एक टीवी में हिस्सा लेने पहुंचे. जिसका नाम शॉ टाइम विद रमीज राजा है. जिसके रमीज राजा होस्ट कर रहे हैं. बचा दें कि पूरा इंटरव्यू 11 मई को आएगा. लेकिन, उससे पहले कुछ हिस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उनसे पूछा गया कि ''आप शादी करना चाहते हैं'' तो बार मुस्कुराते हुए कहा क्यों नहीं. आपकी होने वाली बीवी में क्या खूबी होनी चाहिए. वहीं बाबर आजम मजाकिया अंदाज में कहा, 'उसको थ्रो डाउन आनी चाहिए. पाकिस्तानी कप्तानी की यह बात सुनकर शॉ में बेठी ऑडियंस अपनी हंसी नहीं रोक पाई.

पूर्व गर्लफ्रेंड बाबर पर लगा चुकी है रेप के आरोप

  • बाबर आजम (Babar Azam) पर उनकी गर्लफ्रेंड यानी उनकी चचेरी बहन ने रेप जैसे गंभीर आरोप लगा थे. महिला के मुताबिक बाबर शादी के नाम पर उस महिला से संबध बनाते रहे थे. जब शादी के लिए प्रेशर बनाया तो कप्तान पीछे हट गए. बाबर ने महिला को करीब 10 सालों तक झांसा दिया. इतना ही उन्होंने गर्भपात भी कराया. ऐसा उनकी गर्लफ्रेंड का कहना था. इस मामले पर महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना था.

बाबर आजम का करियर कुछ ऐसा रहा

  • बाबर आजम पाकिस्तान के लिए 52 टेस्ट, 117 वनडे और 114 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. जिसमें क्रमानुसार टेस्ट में 3898, वनडे 5729 और टी20 फॉर्मेट में 3823 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 31 शतक दर्ज है. बता दें कि आईसीसी 2023 भारत में खेला गया था, खराब प्रदर्शन के चलते स्वदेश लौटने के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कुछ समय पहले बाबर आजम को कप्तान बना दिया गया है.

यह भी पढ़े: PBKS vs RCB: धर्मशाला में इंद्रदेव का मंडरा रहा है प्रकोप, मैच से पहले आई बुरी खबर, जानिए मौसम-पिच का हाल

यह भी पढ़े: मैच के दौरान हुई गहमा गहमी के बाद फिर एक साथ नजर आए संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, सामने आया दिलचस्प वीडियो

Tagged:

babar azam Pakistan Cricket Team Ramiz Raja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.